Explore

Search
Close this search box.

Search

3 April 2025 1:42 pm

एक करोड़ का चरस बरामद ; तस्कर पर कई आपराधिक मामले पहले से ही हैं दर्ज

57 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

बहराइच । खैराघाट पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 2 किलो चरस भी जब्त किया। इसकी बाजार में कीमत 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। तस्कर के कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

खैरीघाट थानाध्यक्ष निखिल श्रीवास्तव ने कहा, “मुखबिर से सूचना मिली कि एक तस्कर नेपाल से चरस लेकर बहराइच बेचने जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष ने एसआई संजय यादव, सिपाही दयानंद सिंह, बलराम त्रिपाठी, आलोक शुक्ला व रूपेंद्र विश्कर्मा को मौके पर भेजा।

खैरीघाट थानाध्यक्ष ने कहा, “टीम ने मुखबिर की सूचना पर अलीनगर बाजार पहुंचे। वहां पर एक व्यक्ति को आता देख चारों ओर से घेराबंदी करते हुए रोका। युवक की तलाशी के दौरान दो किलो चरस बरामद हुआ। पूछताछ में तस्कर की पहचान अलीनगर गांव निवासी मेराज के रूप में हुई।”

तस्कर के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज

थानाध्यक्ष ने कहा, “पकड़े गए तस्कर के पास से बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ रूपये आंकी गई है। तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। खैरीघाट थाने में ही तस्कर के खिलाफ 12 मुकदमें दर्ज है।”

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."