अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
प्रयागराज, शहर से कुछ किलोमीटर दूर नैनी के महेवा पश्चिम पट्टी दुर्गा नगर कालोनी में सोमवार दोपहर 31 वर्षीय राहुल जायसवाल ने फंदे से लटककर जान दे दी। उसका पत्नी से विवाद चल रहा था और आशंका है कि इसी के चलते उसने खुदकुशी की है। उसके जेब से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि ‘मेरे मरने के बाद मेरी पत्नी को मत बुलाना’। यह पढ़कर पुलिस भी हैरान रह गई।
खिड़की से झांका तो फंदे से लटका दिखा राहुल और मिला सुसाइड नोट
बांदा जनपद के रहने वाले सुनील जायसवाल का पुत्र राहुल शहर में किसी रिश्तेदार की दुकान पर काम करता था। वह महेवा पश्चिम पट्टी दुर्गा नगर कालोनी में किराए के कमरे में रहता था। सोमवार दोपहर मकान मालिक के घरवालों ने उसे आवाज दी, लेकिन कोई आहट नहीं मिली। कमरे के बाहर पहुंचे तो दरवाजा भीतर से बंद था। खिड़की से कमरे में देखने पर सभी हतप्रभ रह गए। भीतर राहुल की लाश फंदे से लटक रही थी। आसपास के लोग भी पहुंच गए। कुछ ही देर में नैनी पुलिस पहुंची। कमरे की तलाशी ली गई तो कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। लेकिन जब राहुल के कपड़े की तलाशी ली गई तो उसकी कमीज की जेब से सुसाइड नोट मिला।
इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार वर्मा का कहना है कि इसमें लिखा था कि ‘हमारे बैंक खाते में जो पैसा है, उसे हमारी बहन को दे देना। मेरे मरने के बाद मेरी पत्नी को मत बुलाना’। इसके अलावा उसने और कुछ नहीं लिखा था। इंसपेक्टर का कहना है कि पत्नी से राहुल का विवाद चल रहा था। सुसाइड नोट से भी यही पता चल रहा है कि वह पत्नी से परेशान था और आशंका है कि इसी कारण उसने जान दी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."