Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:27 am

लेटेस्ट न्यूज़

समाज के बच्चो को सरकारी नौकरी की प्रतियोगिता परीक्षाओ मे भाग लेने के लिये प्रेरित किया

36 पाठकों ने अब तक पढा

विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट

जोधपुर। धानका महासभा के महासचिव लक्ष्मीकांत गहलोत ने बताया परीक्षा केन्द्र प्रभारी श्री हिम्मत सिंह मौर्य के नेतृत्व मे 200 धानका समाज के विधार्थियो ने परीक्षा मे भाग लिया साथ ही कक्षा 11 से स्नातक तक के युवाओ की काउंसलिंग परीक्षा नियंत्रक ड़ाॅ अजयवर्धन आचार्य ने की जिसमे पढने के साथ-साथ कैरियर बनाने एवं रोजगार के बारे मे कई योजनाओ, डिप्लोमा कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।

परीक्षा का प्रारंभ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप मे मारवाड़ जन जाति विकास बोर्ड की उपाध्यक्ष कीर्ति सिंह भील ने पहली बार परीक्षा का आयोजन करने पर धानका समाज को बधाई दी साथ ही धानका समाज के लिये छात्रावास उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र धानका ने बताया की परीक्षा मे नोडल अधिकारी देवी सहाय कायत, देवकरण ड़ाबला,नरेंद्र सोलंकी, मुकेश सोलंकी,कल्पना सिसोदिया, संदीप खनगवाल, सीमा चौहान, अनामिका, कविस सोलंकी ने पूरी परीक्षा को विधिवत रूप से सम्पन्न कराने मे सहयोग किया। समाज मे बड़ा उत्साह देखने को मिला।

महिला अध्यक्ष रेखा किराड़ ने विधार्थी अभिभावको का स्वागत किया सभी को चाय नाश्ता करवा कर परीक्षा को पिकनिक का रूप दिया गया। संरक्षक कैलाशचन्द्र निर्वाण ने समाज से पधारे प्रधान राजू जी खर्रा,नवरत्न कायत,हीरालाल मावर, धर्मनारायण पचेरवाल, अमर सिंह ड़ाबला,मदनलाल पचेरवाल,विनय आर्य आदि का अभिनन्दन किया।

धानका महासभा के युवा अध्यक्ष मेहर सिंह निर्वाण ने बताया कि परीक्षा का रिजल्ट 25 जुलाई तक घोषित कर 7 अगस्त को होने वाले सावन उत्सव कार्यक्रम मे हर वर्ग से 10 प्रतिभावान छात्रो को सम्मानित किया जायेगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़