Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:11 am

लेटेस्ट न्यूज़

Magma HDI General Insurance द्वारा अपने साथ नये पार्टनर्स को जोड़ने की शुरुआत 

38 पाठकों ने अब तक पढा

विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट 

जोधपुर। Magma HDI General Insurance के पार्टनर्स एंड चैनल डिस्ट्रीब्यूटर्स का स्वागत जोधपुर शाखा के प्रबंधक राकेश सोनी  द्वारा गरम जोशी से किया गया।

मीटिंग में  Magma HDI General Insurance  के State Agency Head    विकास अग्रवाल द्वारा कम्पनी के बारे मे बताया की कैसे  हमारी जनरल इंस्युरेन्स कम्पनी  देश की टॉप 10 कम्पनी में से एक है और उन लोगो का काम करने का तरीका वर्ल्ड क्लास है,कम्पनी का काम पूरी तरह से Digitalised  है, एजेंट्स के लिए उज़र फ्रेंडली सॉफ्टवेयर उपलब्ध है जो उनके काम को सरल बना देते है और कस्टमर की क्वारी को 24 घंटे मे ही सॉल्व कर देते है जिसकी वजह से उनके पास 24 लाख Satisfied कस्टमर है आज की डेट मे कम्पनी के 106 से भी ज्यादा  ऑफिसेस है और  (99.36 क्लेम सेटलमेंट रेश्यो हेल्थ इंसुरेन्स) और साथ ही 9500+   एजेंट्स साथ काम कर रहे है और पैसा कमा रहे है | कम्पनी काफ़ी सारे लोगो को अपने साथ काम करने का ऑफर दे रही है वो भी बेगर किसी भी इन्वेस्टमेंट के, जिसका फयदा एजेंट्स बनकर काफी सारे लोगो ने उठाया। कम्पनी का मोटो है कि उनके साथ जो भी जुड़े वो उनको अच्छा खासा पैसे कमाकर दे  कम्पनी का हेल्थ  प्रोडक्ट टोप 4 प्रोडक्ट में लिस्टेड है।

इसी मीटिंग मे कम्पनी के नये मानसून रिवार्ड कांटेस्ट की जानकारी शाखा प्रबंधक राकेश सोनी ने दी, की कैसे एजेंट्स ब्रांडेड घड़ी, मोबिल, से लेकर थाईलैंड एवं मालदीवस का रिवार्ड प्राप्त कर सकते है ।

कंपनी के जोधपुर रिलेशनशिप मैनेजर आश्रय अग्रवाल ने हेल्थ प्रोडक्ट को बहुत ही सरल अंदाज मैं समझाया , उन्होंने बताया  उनका  हेल्थ प्रोडक्ट (वन हेल्थ ) अपने आप मे एक यूनिक है , उनके प्रोडक्ट मे कई ऐसे नए  फीचर्स है जो कस्टमर्स को बहुत आकर्षित करते है। 

इस मीटिंग मैं अशोक जैन (रिटायर्ड मजिस्ट्रेट ) एवं उनकी धर्मपत्नी मधुबाला जैन, विरेन्द्र हरखानी, निखिल गोयल, देवेंद्र नाथावत,कमलेश सोनी, जयदेव भाटी और गोविन्द एडवोकेट जोधपुर के कई नमी गिरामी हस्तियां एवं इंटरमीडिटीज़ मौजूद थे।

अंत  मे राकेश सोनी एवं आश्रय अग्रवाल ने सबको इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़