Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:23 am

लेटेस्ट न्यूज़

सेंट जोसेफ भाटपार रानी में ‘बुलेट क्वीन’ का हुआ आगमन

37 पाठकों ने अब तक पढा

चंद्रभूषण कुमार सहनी की रिपोर्ट 

देवरिया। भारत में बुलेट क्वीन के नाम से मशहूर महिला सशक्तिकरण की एक मिशाल ‘शायनी राजकुमार’ अपने साथी ‘जयश्री’ और ‘कल्याणी राजेंद्र’ के साथ भाटपार रानी के सेंट जोसेफ विद्यालय में महिला सशक्तिकरण के संदर्भ में आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों का मार्गदर्शन किया।

महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य को आसान शब्दों में समझाते हुए उन्होंने कहा कि “महिलाओं के पूर्ण विकास हेतु सकारात्मक आर्थिक तथा सामाजिक नीतियों के जरिए एक माहौल का निर्माण किया जाना चाहिए, ताकि वे अपनी क्षमताओं को समझ सकें और एक बेहतर समाज के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें।”

विद्यालय की तरफ से यह कहा गया कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास जारी रहेगा समय – समय पर जागरूकता कार्यक्रम चला कर समाज की महिलाओं को हर क्षेत्र में सशक्त बनाने का कार्य किया जायेगा।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति और सभी शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य अनीश जॉर्ज की तरफ से बुलेट रानी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़