Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 11:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

भाजपा कार्यकर्ता के धर छोटे बच्चे को गोद ले ली और पारंपरिक बंगाली भोजन का लुत्फ उठाया स्मृति ईरानी ने

51 पाठकों ने अब तक पढा

धनंजय तिवारी की रिपोर्ट 

हावड़ा। बंगाल में पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर आईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी यात्रा के आखिरी दिन मंगलवार को हावड़ा में एक भाजपा कार्यकर्ता के घर दोपहर का भोजन किया। इसके साथ ही उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हावड़ा में आयोजित पदयात्रा में भी हिस्सा लिया।

सुबह करीब 10 बजे कदमतला बस स्टैंड से पदयात्रा के रूप में एक रैली निकाली। पंचाननतला रोड होते हुए हावड़ा मैदान तक निकाली गई इस पदयात्रा का नेतृत्व ईरानी ने किया।

छोटे बच्चे को भी गोद में उठाकर खिलाया

पदयात्रा के समापन के बाद दोपहर में ईरानी ने दासनगर थाना क्षेत्र के बालीटिकुड़ी में लोगों से जनसंपर्क किया। इसके बाद यहां उन्होंने भाजपा के पन्ना प्रमुख के घर दोपहर का भोजन किया।

उनके खाने में पारंपरिक बंगाली व्यंजन चावल- मूंग की दाल, आलू पोस्तो, सूखता, आलू भाजा, पटल भाजा, बैगन का भाजा, चटनी और दही परोसा गया। 

यहां ईरानी ने महिलाओं से घुलमिल कर बात की और खाना खाते समय एक छोटे बच्चे को गोद में उठाकर उसे भी खिलाया। उसके बाद उन्होंने हावड़ा के कार्यकर्ताओं के साथ सांगठनिक बैठक भी की।

बता दें कि तीन दिवसीय बंगाल प्रवास के दौरान ईरानी ने ज्यादातर समय हावड़ा में ही बिताया। उन्होंने हावड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों का भी दौरा किया और केंद्रीय योजनाओं के बारे में भी लोगों से बात की।

इससे पहले दौरे के पहले दिन रविवार को उन्होंने हावड़ा के शरत सदन में पार्टी की सांगठनिक बैठक कर पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर बंगाल में राजनीतिक लड़ाई लडऩे की नसीहत दी। उन्होंने हावड़ा के रामराजातल्ला स्थित राम मंदिर का भी दौरा किया था और वहां पूजा-अर्चना की थीं। इसके बाद सोमवार शाम को उन्होंने कोलकाता में महत्वाकांक्षी ईस्ट वेस्ट मेट्रो कारिडोर के तहत नवनिर्मित सियालदह मेट्रो स्टेशन का भी उद्घाटन किया था।

तीन दिवसीय दौरे के दौरान ईरानी ने हावड़ा में पार्टी नेताओं के साथ कई सांगठनिक बैठकें कीं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़