Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:33 pm

लेटेस्ट न्यूज़

युवती के अपहरण करने के प्रयास में किया फायरिंग और फिर पढ़िए क्या हुआ?

37 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

कानपुर,  बर्रा आठ में मुकदमे वापस न लेने से भड़के आरोपित और उसके साथियों ने घर में घुसकर बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी की बेटी का घर से खींचकर अपहरण करने का प्रयास किया। विरोध पर युवती की मां के सिर पर तमंचे की बट मारकर लहूलुहान कर दिया।

शोर मचने पर मोहल्ले वाले दौड़े तो हमलावर हवाई फायरिंग और पथराव कर भाग निकले। पीड़ित परिवार गुजैनी थाने पहुंचा और दो नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ बलवा, घर में घुसकर मारपीट, हत्या का प्रयास आदि धारा में मुकदमा दर्ज कराया है।

बर्रा-8 के डी ब्लाक निवासी रामानंद का बिल्डिंग मैटेरियल का कारोबार है। परिवार में पत्नी किरन, बेटी प्रियंका, ज्योति, बेटे अजय और विजय हैं। रामानंद ने बताया कि फरवरी 2021 में मोहल्ले की महिला समेत चार-पांच लोगों के ने खुन्नस में घर में घुसकर मारपीट की थी। उन्होंने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। अप्रैल 2022 को एक परिचित ने दोनों परिवारों को समझौते के लिए बर्रा छह बुलाया था।

जहां कर्रही क्षेत्र के विकास ठाकुर और दिलीप गुप्ता समेत लोग थे।विकास ने उन पर तमंचा तान दिया था। वह हाथ जोड़कर वापस आ गए थे। मुकदमे में समझौता न करने से बौखलाए आरोपितों ने रविवार रात फिर विकास ठाकुर, दिलीप समेत पांच लोग घर में घुस आए और बेटी का अपहरण करने का प्रयास किया। वह और पत्नी बचाने पहुंची तो आरोपितों ने पत्नी के सिर पर तमंचे की बट मारी और उन्हें डंडों से पीटा।

मोहल्लेवालों के दौड़ने पर हमलावर हवाई फायरिंग और पथराव कर भागे। पीड़ित ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़