सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
सलेमपुर, देवरिया। डाकबंगला में राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने लोगो से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया और जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगो की समस्याओं को सुनकर जो भी उचित हो उनको तुरंत निस्तारित किया जाय।
राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि मेरी प्रथम प्राथमिकता जनता के समस्याओं का निस्तारण करना है।
विराजमार के मनोज सिंह से बिजली के ट्रांसफार्मर का क्षमता वृद्धि और जर्जर तारो की समस्या से अवगत कराया।
बलिया दक्षिण में आपसी विवाद, हरैया में बिजली पोल, परसिया भगौती में टूटी सड़को की समस्या लोगों के द्वारा अवगत करायी गई।
उक्त अवसर पर जिलामंत्री अभिषेक जायसवाल, सम्पूर्णानन्द गुप्ता, वीरेंद्र कुशवाहा, मीडिया प्रभारी अजय दूबे वत्स, कोतवाल नवीन मिश्रा, विनोद ठठेरा, अरुण सिंह, अमरनाथ सिंह, जगत जायसवाल, अभिनाश सिंह, दयाशंकर तिवारी, अशोक तिवारी, ब्रह्मा मिश्रा, कपूरचन्द्र आदि उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."