संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित शोणभद्र आदर्श डिग्री कॉलेज कांडी में बरती जा रही अनियमितता व लापरवाही को लेकर कॉलेज के लगभग 150 स्टूडेंट्स का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। कॉलेज प्रशासन उन विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खेल रही है।
उक्त आरोप महाविद्यालय के स्नातक में नामांकन कराए छात्र-छात्राओं ने लगाया है। आरोप है कि उक्त महाविद्यालय के प्राचार्य अशर्फी तिवारी ने सत्र 2021-24 में छात्रों का नामांकन किया था। बच्चों ने नामांकन व अन्य शुल्क दो-दो हजार रुपए देकर नामांकन कराया था। विद्यार्थियों ने बताया कि हम सभी लगभग 150 छात्रों ने सत्र 2021-2024 के लिए स्नातक में नामांकन लिया था। अभी तक पार्ट- 1 व पार्ट- 2 की परीक्षा भी नहीं हुई। अब पार्ट- 3 की परीक्षा कैसे देंगे बच्चे, यह एक बड़ी समस्या है। अभी तक इन बच्चों का पंजीकरण भी नही हुआ है। इस समस्या को लेकर सोमवार को छात्रों ने प्राचार्य से बात की। प्राचार्य ने एक सप्ताह का समय लेकर उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है।
आशा कुमारी, प्रियांशु कुमारी, पुष्पा कुमारी, अवधेश कुमार, सनोज चौधरी, मनोज कुमार, बीरेंद्र यादव,जितेन्द्र कुमार, प्रीति मिश्रा, चांदनी कुमारी, सूरज कुमार रवि, मुकेश कुमार, अभिषेक कुमार पासवान, राहुल कुमार, जितेन्द्र यादव, संतोष कुमार, विकाश कुमार, आकाश कुमार, अमित कुमार, रौशन कुमार, रोहित यादव सहित दो दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने अपनी समस्या रखी।
उक्त सभी विद्यार्थियों ने कहा कि जब भी आते हैं प्राचार्य द्वारा केवल आश्वासन दिया जाता है। वहीं छात्रों की शिकायत पर प्रखण्ड के उतरी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि दिनेश कुमार व पतरिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अमरजीत कुमार ठाकुर उर्फ प्रिंस ठाकुर पहुंचकर प्राचार्य से बातचीत की। वहीं दिनेश कुमार ने कहा कि बच्चों के साथ अन्याय हो रहा है। अब बच्चे आखिरी समय मे कहाँ जाएंगे। उन्होंने रोष प्रकट किया। कहा कि यही बच्चे कल का भविष्य हैं और इनके जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है। अगर तीन दिनों के अंदर छात्रों का कोई ठोस निर्णय कॉलेज प्रशासन नही लेती है तो इसकी शिकायत प्रदेश के शिक्षा मंत्री से करूंगा। इसके लिए पूरी तरह कॉलेज प्रशासन जिम्मेदार है।
छात्र मुन्ना कुमार मेहता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब कॉलेज को कोड नही मिली थी तो फिर नामांकन क्यों लिया गया। अभी तक प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा भी नही ली गयी है। यहां तक कि अभी तक रजिस्ट्रेशन भी नही हुआ है। हमलोगों का वर्ष बर्बाद नही हो इसको लेकर कॉलेज प्रशासन कोई ठोस कदम उठाए।
स्नातक स्टूडेंट सनोज चौधरी व राहुल कुमार ने भी कॉलेज पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी जानकारी के लिए कॉलेज आते हैं तो प्रिंसिपल असर्फी तिवारी बार-बार गोल-मटोल जवाब देकर टरका देते हैं। कहते हैं कि डायरेक्टर बाहर गए हैं आने दीजिए सब ठीक हो जाएगा। हम लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
इस संबंध में पूछे जाने पर प्राचार्य असर्फी तिवारी ने कहा कि शोणभद्र आदर्श डिग्री कॉलेज नीलाम्बर पीताम्बर विश्विद्यालय मेदिनीनगर से टैग है। 2021-2024 सत्र में स्नातक में नामांकन की स्वीकृति के लिए फाईल विश्वविद्यालय को भेजा गया था, लेकिन अभी तक किन कारणों से स्वीकृति नही मिली पता नही चल रहा है। नामांकन की स्वीकृति मिल जाएगी इस आशा में नामांकन लिया गया था।लेकिन उम्मीद है एक सप्ताह के अंदर छात्रों के हित मे कोई रास्ता निकल आएगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."