Explore

Search

November 2, 2024 4:58 am

गोवा पर टिकी थी नजर, उत्तराखंड में हो गया खेला, तीन दिग्गज कांग्रेसी बन गए “आप” के चेला…

1 Views

रश्मि प्रभा की रिपोर्ट

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया। आप के प्रदेश संयोजक जोत सिंह बिष्ट का कहना है कि कांग्रेस के तीन नेता राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, कमलेश रमन और कुलदीप चौधरी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कमलेश रमन और पार्टी के सोशल मीडिया सलाहकार कुलदीप चौधरी दिल्ली में आप में शामिल हुए। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड ने अपने ट्विटर हैंडल पर कांग्रेस नेताओं के आप जॉइन करने की तस्वीरें शेयर की हैं।

आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि आज भी लोग अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की नीतियों पर भरोसा कर रहे हैं और बहुत जल्द पार्टी उत्तराखंड में एक मजबूत संगठन खड़ा करेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि पार्टी में शामिल हुए तीनों नेताओं का अनुभव पार्टी को मजबूती प्रदान करेगा।

वहीं, दूसरी ओर अपने नेताओं के इस्तीफे की खबर सुनते ही कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के घर पर बैठक की और पार्टी के अंदरूनी हालात पर चिंता प्रकट की ।

दूसरी ओर आम आदमी पार्टी को ज्वाइन करने वाले तीनों नेताओं ने विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद कांग्रेस में बढ़ती गुटबाजी को अपने इस्तीफे का कारण बताया है। कमलेश रमन ने प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस को लिखे पत्र में कहा कि वह पिछले तीन दशक से कांग्रेस से जुड़ी रही और समर्पित भाव से अपना जितना भी सहयोग हो सकता था पार्टी को दिया। लेकिन पिछले कुछ समय से वह पार्टी में अपने को उपेक्षित और ठगा हुआ महसूस कर रही हैं।

उन्होंने लिखा कि मेरी जैसी पूर्णकालिक निष्ठावान कार्यकर्ता की उपेक्षा और लगातार बढ़ रहे अंतर्कलह से आहत होकर और बहुत ही दुखी मन से आज कांग्रेस के सभी पदों की प्राथमिक सदस्यता से खुद को मुक्त कर रही हूं।

कांग्रेस नेता राजेश रस्तोगी ने तीनों नेताओं से आप ज्वाइन करने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है। उन्होंने ट्वीट किया, “उत्तराखंड कांग्रेस सेवादल का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मैं कांग्रेस नेता डॉ आर.पी.रतूडी, महिला कांग्रेस नेता श्रीमति कमलेश रमन से दिये गये इस्तीफों पर पुनः विचार करने का अनुरोध इस विश्ववास के साथ करता हूँ कि संकट के इस दौर में वो पार्टी हित में मेरे आग्रह को स्वीकार करेंगे।”

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."