दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
मुजेहना। उज्जैनी कला निवासी रामसूरत शर्मा ने जिला अधिकारी व मुख्यमंत्री को आनलाइन ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल पर आरोप लगाया कि मनरेगा योजना तहत सड़क का मिट्टी पटाई हो रहा था जिसकी स्थाई जगह ना पाटने को लेकर शिकायतकर्ता हेमराज शर्मा, रामसूरत, इसि्हतार खां, शाहिद अली, शीतला प्रसाद, विंदेश्वरी प्रसाद आदि लोग ने सामूहिक रूप प्राथना देकर कार्यवाही मांग किया गया है।
मुजेहना विकास खंड के उज्जैनी कला पठान पुरवा में सार्वजनिक रास्ते पर पटाई कार्य ना होने से आधा दर्जन किसानों ने सामूहिक शिकायत किया कि ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल द्वारा अवैध रूप से बगैर नाप के सड़क पर मिट्टी पटाई कार्य कराया जा रहा। आधा दर्जन लोगों ने जिला अधिकारी व मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही मांग किया।
हल्का लेखपाल प्रवीन कनौजिया ने बताया ग्राम प्रधान उपस्थित में पटाई कार्य करवाने कहा गया था। पटाई कार्य स्थाई जगह पर कार्य किया जाएगा। उधर ग्राम प्रधान व सचिव मौजूदगी में पटाई मनरेगा योजना तहत कार्य कराया जा रहा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."