Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 4:18 pm

एक और विवाद ; मिर्ची बाबा अपने आश्रम की ओर से किसको और क्यों देंगे बीस लाख रुपए इनाम? देखिए वीडियो ?

67 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट 

हाल ही में लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर को लेकर विवाद शुरू हो गया था, जिसमें फिल्ममेकर ने मां काली को सिगरेट पीते दिखाया था। इस विवाद के बीच ही फिल्ममेकर ने ‘शिव-पावर्ती’ का रोल करने वाले एक्टर्स को सिगरेट पीते दिखाया था। इसको लेकर मणिमेकलई के खिलाफ कई जगहों पर एफआईआर दर्ज हुई है। वहीं, इस मामले पर गरमाई सियासत के बीच हरिद्वार के मिर्ची बाबा का भड़काऊ बयान सामने आया है। मिर्ची बाबा ने फिल्मों में हिंदू धर्म का अपमान करने वालों के सिर काटने पर 20 लाख रु देने का ऐलान किया है।

वैराज्ञानंद उर्फ मिर्ची बाबा ने कहा, “आज ऐसी जो फिल्में बनाई जा रही हैं, एक (वेब) सीरीज बनाई गई है आश्रम जिसमें हमारे हिंदू धर्म पर कुठाराघात किया जा रहा है और इसको मैं कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा।” उन्होंने आगे कहा, “मैं आज भारतवर्ष में घोषणा करता हूं कि ऐसी पिक्चर बनाने वालों का दिन-दोपहर कोई सिर काटकर लाता है तो 20 लाख रू मैं अपने आश्रम की तरफ से दूंगा।”

मिर्ची बाबा ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत बड़ी साजिश के तहत हमारे धर्म पर कुठाराघात किया जा रहा है, हमारे मानबिंदुओं पर ऐसे कृत्य किए जा रहे हैं, इसलिए इनका सिर काटकर कोई लाता है तो पंचायती निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर 20 लाख रु दूंगा। ये राक्षस बिना सिर काटे मानेंगे नहीं।”

बॉबी देओल अभिनीत वेब सीरीज आश्रम को लेकर भी काफी विवाद हुआ था। आश्रम में बॉबी देओल बाबा निराला के किरदार में हैं, जो आस्था के नाम पर लड़कियों का गलत फायदा उठाता है। इस वेब सीरीज का जमकर विरोध हुआ था। कई हिंदू संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई थी। वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान भोपाल में बड़ा बवाल देखने को मिला था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म निर्माता प्रकाश झा के साथ धक्का-मुक्की की थी। बजरंगदल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस जमीन का इस्तेमाल हिंदू समाज को अपमानित करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."