ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट
बलिया। लक्ष्मण माले के नेतृत्व में सैकड़ों लोग के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन साथ ही जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि शहर के ओकडेनगंज पुलिस चौकी प्रभारी ने अपने हमराहियों के साथ विशुनपुर ओवर बीज के नीचे सब्जी बेचकर अपने परिवार का जीवन-यापन करने वाली पर दिनांक 05.07. 2022 की देर शाम टूट पड़े। उनमें से कुछ सब्जी विक्रेता अपनी सब्जी की टोकरी समेट रहे में चौकी प्रभारी सब्जी के दुकान समटने वालों को भी गाली-गुप्ता देते हुए लाठी से मारने लगे, इसमें सब्जी बा रही महिलायें मी चोटील हुई इसके बाद विशुनापुर के ही निवासी बिसमिल्ला खा जा • लगभग 60 वर्ष को सब्जी की टोकरी लगाते है उनको गाली गुप्ता देते हुए लाठी से उनके पैर हुए दादी को उखाड लेने की बात कही। महोदया इस तरह से पुलिस का यह पावहार धार्मिक भावनाओं पर चोट पहुँचाने वाला है और समाज को आहात करने वाला है! आप इसे अपने स्तर से जांच कर उचित करवाई करने की कृपा करें इस दौरान सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे!
![samachar](https://secure.gravatar.com/avatar/e86115157ed39a0c079749c49b91c991?s=96&r=g&d=https://samachardarpan24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."