Explore

Search
Close this search box.

Search

6 February 2025 9:19 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ट्यूशन पढ़ने गए अपहृत छात्र की हत्या, शिक्षक के घर शौचालय से मिला शव

38 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट

देवरिया। ट्यूशन पढ़ने गए अपह्त छह वर्षीय छात्र संस्कार यादव का शव शिक्षक के घर मिला है। इस मामले में पुलिस ने कोचिंग शिक्षक के पौत्र सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने देवरिया जनपद के लार थाना क्षेत्र के हरखौली गांव निवासी गोरख यादव के अपहृत बेटे संस्कार यादव (6) वर्ष का शव बृहस्पतिवार सुबह शिक्षक के मकान में स्थित शौचालय से बरामद कर लिया गया। पूरी रात एसपी संकल्प शर्मा की अगुवाई में पुलिस की टीम ने गांव में कांबिंग की।

पुलिस ने ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक के पौत्र को हिरासत में लिया तो घटना का खुलासा हो गया। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया हरखौली गांव निवासी संस्कार यादव गांव में ही एक व्यक्ति के घर प्रतिदिन कोचिंग पढ़ने के लिए जाता था। परिजनों के अनुसार संस्कार बुधवार की दोपहर करीब कोचिंग पढ़ने के लिए गया था लेकिन घर वापस नहीं लौटा। इस पर परिजन घबरा कर उसकी तलाश में जुट गए लेकिन उसका पता नहीं चल सका। जब पिता कोचिंग सेंटर पर गए तो जानकारी मिली की संस्कार बुधवार को पढ़ने नहीं आया था। इसके बाद परिजन उसकी तलाश में जुट गए।

देर शाम गांव के ही एक खेत मे एक पत्र मिला। जिस पर यह लिखा था कि बालक के पिता गोरख यादव पांच लाख रुपये की व्यवस्था करे नहीं तो तुम्हारें लड़के को नहीं छोड़ा जाएगा। यह पत्र मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में हलचल मच गया। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर एसपी संकल्प शर्मा रात में ही पहुंच गए। पुलिस टीम छात्र की खोजबीन में जुट गई और कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक के पौत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो पौत्र ने बृहस्पतिवार की भोर में सच्चाई उगल दी।

उसने छात्र संस्कार के शव के बारे में बताया कि घर के दरवाजे पर स्थित शौचालय में है। यह सुनते ही एसपी ने अपनी मौजूदगी में शौचालय को खुलवाया तो संस्कार कर शव बरामद हो गया। घटना के पूरे गांव में सनसनी मच गई। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। पुलिस शव को लेकर थाने चली आई। इस मामले में एसओजी ने शिक्षक के पौत्र और दो अन्य से पूछताछ कर रही थी। एसपी ने बताया कि छात्र का शव बरामद कर लिया गया है।

घटना के कारणों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। मामले संलिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़