राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया। जिला के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के जय राम कौड़िया के पहाड़पुर टोला के दीपक कुमार उम्र 26 साल पुत्र स्व-इंद्र देव प्रसाद के घर पर सोमवार की रात मछली बनी थी। मछली खाने के दौरान उसका कांटा दीपक के गले में फंस गया रात में सब ठीक रहा मंगलवार की सुबह युवक उठा तो दर्द होने लगा और वह परेशान हो गया। परिजन युवक को इलाज के लिए सीएचसी सलेमपुर ले गए। जहां डॉक्टर ने हालत नाजुक देखकर जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। परिजन देवरिया जिला अस्पताल जा ही रहे थे कि उसने दम तोड़ दिया।
युवक पांच भाइयों में सबसे छोटा था। 1 माह पहले सऊदी अरब से लौटा था। वह वहां पर सेटरिंग का काम करता था। युवक की मौत से मां ललिता, भाई- धर्मेंद्र, रविंद्र, विशाल, राम, आदि परिवार के सभी लोगों का रो रो रो कर बुरा हाल है। जिसके अंतिम संस्कार नादावार घाट सलेमपुर में संपन्न हुआ।

Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."