ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट
दुबहर, बलिया। मुरली मनोहर टाउन महाविद्यालय के अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष रहे स्व० श्रीराम चौधरी की सातवीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव बंधुचक, नगवा स्थित रघुपति आदर्श इंटर कॉलेज में रविवार को आयोजित किया गया ।
श्रद्धांजलि सभा में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे फेफना के विधायक संग्राम सिंह यादव ने डॉ० श्रीराम चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि चौधरी साहब रचनात्मक सोच के साथ ही मिलनसार व्यक्तित्व के धनी इंसान थे।
डॉ० जनार्दन राय ने कहा कि डॉ० श्रीराम चौधरी छोटे मालवीय थे, जिन्होंने समाज के लोगों की भलाई के लिए चंदा इकट्ठा कर अनेक शिक्षण संस्थानों की स्थापना की और लोगो को समझाया कि शिक्षा से गरीबी, पिछड़ापन से मुक्ति मिलेगी। जो भी व्यक्ति उनके पास सहयोग मदद के लिए जाता उनको वह उचित परामर्श देने के साथ ही उन्हें यथा संभव सहयोग करने का काम किया करते थे। इस मौके पर डॉ० श्रीराम चौधरी के पुत्र डॉ० हरेंद्रनाथ यादव द्वारा लिखी गई पुस्तक “निचला गंगा घाघरा दोआब में कृषि विकास” का विमोचन फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ० जनार्दन यादव सहित उपस्थित अतिथियों के बीच किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ० विश्राम यादव, रामाशंकर तिवारी, डॉ० श्रीपति यादव, राजेंद्र चौधरी, संतोष पांडेय, रामजी ठाकुर, रविंद्र यादव, भैया लल्लू सिंह, नफीस अख्तर, केके पाठक, मुकेश यादव, अजय पाल यादव, श्रीभगवान यादव, कौशल कुमार, पारसनाथ पाठक, संतोष यादव, राकेश यादव, मोहन यादव आदि लोग रहे। अध्यक्षता डॉ० जनार्दन राय एवं संचालन योगेंद्र यादव साधु ने किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."