दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
मथुरा। लव जिहाद का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने समुदाय विशेष के एक युवक पर 15 साल की नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसाते हुए तीन महीने तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि नाबालिग को युवक ने जबरदस्ती अपने घर में रखा और शारीरिक के साथ मानसिक शोषण भी किया। इतना ही नहीं पीड़ित परिवार ने बेटी के धर्म परिवर्तन का भी आरोप लगाया है। पीड़ित पक्ष ने बताया जब वह थाना जमुनापार में कार्रवाई को लेकर पहुंचे तो कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी युवक मौसिम कुरैशी और उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लव जिहाद का यह मामला मथुरा जिले के थाना जमुनापार क्षेत्र का है। जहां के एक गांव के रहने वाले परिवार ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि समुदाय विशेष के युवक मोसिम कुरैशी ने पहले उनकी बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसाया और इसके बाद नाबालिग लड़की को तीन महीने तक घर में कैद करते हुए उससे दुष्कर्म किया गया। इतना ही नहीं इस दौरान बेटी का धर्म परिवर्तन कराते हुए उसका शारीरिक और मानसिक शोषण भी किया गया। आरोप है कि जब वह पीड़ित बेटी के साथ केस दर्ज कराने थाना जमुनापार पहुंचे तो पुलिस ने धमकाकर भगा दिया। अब एसएसपी के आदेश पर जमुनापार थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।
बता दें कि करीब चार माह बाद एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने मामले का संज्ञान लिया है। एसएसपी ने जमुनापार थाना पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए। अब पुलिस ने मौसिम और उसके परिवार वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके साथ ही पीड़ित लड़की के बयान भी दर्ज किए गए हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."