Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:25 am

लेटेस्ट न्यूज़

आख़िर इन दबंगों को क्यों नहीं है पुलिस का डर, बेख़ौफ़ होकर कर रहे गाली गलौज

40 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट 

चित्रकूट- पुलिस के दावे की पोल खोलते यह दो दबंग l एक दूसरे को दे रहे धमकी व मां बहनों को बुरी बुरी गालियां l

बगरेही गांव के पूर्व प्रधान श्लोक मिश्रा व कौबरा गांव के पूर्व प्रधान मोहन चौबे को भी दे रहे गालियां।  दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों को अभद्र टिप्पणी करने वाले दबंगो पर पुलिस कब करेगी कार्यवाही?

आडियो में गाली गलौज करने वाला दबंग अरुण सिंह बघेल उर्फ़ मिंटू सिंह बघेल है व दूसरा व्यक्ति अज्ञात है ।क्ष

दबंगई के बल पर अवैध खनन करने वाले अरुण सिंह बघेल उर्फ़ मिंटू सिंह बघेल द्वारा की जा रही मनमानी। खुले तौर पर श्लोक मिश्रा व मोहन चौबे को दे रहा गाली l

गाली गलौज करने वालों में एक अज्ञात व्यक्ति रैपुरा थाने का तो दूसरा व्यक्ति अरुण सिंह बघेल उर्फ़ मिंटू सिंह बघेल मानिकपुर थाने के अन्तर्गत का है निवासी l

इन दबंगों की मनमानी पर पुलिस प्रशासन कसेगा शिकंजा या फिर यह दबंग ऐसे ही करते रहेंगे गाली गलौज।

“समाचार दर्पण 24” के पास उक्त आडियो उपलब्ध है। लेकिन अभद्रता की सीमा पार की जा रही ग़दी गालियों की वजह से हम उसे समाचार में पेश करना उचित नहीं समझते हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़