दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से जीत दर्ज करने के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं। निरहुआ ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धमेंद्र यादव को 7 हजार वोटों से करारी शिकस्त दी है। सपा को हराने के बाद निरहुआ ने अखिलेश को बड़ा भाई कहकर एक अच्छा संदेश देने की कोशिश की है। दरअसल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर निरहुआ ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
निरहुआ ने अखिलेश यादव को बताया बड़ा भाई- बीजेपी सांसद निरहुआ ने अपने ट्वीटर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने अखिलेश के साथ अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें वो अखिलेश यादव के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। दोनों ने एक ही रंग का साफा पहना है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए निरहुआ ने अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी और लिखा, ‘बड़े भैया अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
निरहुआ के पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं- दिनेश लाल यादव के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पीयूष तिवारी नाम के यूजर लिखते हैं कि दिनेश भैया का भी जलवा है भगवा साफा वाली तस्वीर निकाल के बधाई दी है।
विनीत नाम के यूजर लिखते हैं कि निरहुआ जी जले पर हरी मिर्ज लगा रहे हो क्या? एक यूजर लिखते हैं कि सर जलाने के लिए नमक साथ ही रखते हो मतलब। सुनील नाम के यूजर लिखते हैं कि ये आपके बड़े भैया कब से और कैसे हो गए, राजनीति के लिये कुछ भी।
राघव नाम के यूजर लिखते हैं कि भैया को बधाई दे रहे हो या और सुलगा रहे हो, कोई कसर ना छोड़ी है तुमने भी। राकेश पटवा नाम के यूजर लिखते हैं कि आखिर अखिलेश जी को भगवा आपने पहना ही दिया। बस भाजपा ज्वाइन करवा दीजिए।
भूपेद्र लिखते हैं कि जली है नमक मत छिड़को। अनुराग नाम के यूजर ने लिखा कि मस्त है भाईसाहब सीट खाके बर्थडे विश…इससे ज्यादा दर्द भी नहीं होगा। संजय सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बढ़िया है गुरु हनुमान जी बनकर आपने रावण की लंका को ढहा दिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."