Explore

Search
Close this search box.

Search

12 January 2025 4:19 am

लेटेस्ट न्यूज़

दबंगई दिखाने गए दादुओं की हुई जमकर धुनाई, लोगों ने बीच हाईवे में दौड़ा दौड़ा कर पीटा

37 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट 

चित्रकूट। जिले के नामी गिरामी ठेकेदार व रसूखदार व्यक्ति अर्जुन सिंह बघेल व अरुण सिंह बघेल उर्फ़ मिंटू सिंह बघेल को अपने जिले से हटकर मध्य प्रदेश के सतना जिले में दबंगई दिखाना महंगा पड़ गया जहां पर दबंगई दिखाने गए दादुओं को लोगों ने बीच हाईवे में दौड़ा दौड़ा कर पीटा और सारी हेकडी निकाल दी l

सूत्रों के अनुसार जो मामला सामने आया है उससे पता चला है कि चित्रकूट जिले के दबंग व रसूखदार ठेकेदार अर्जुन सिंह बघेल की पत्नी अनीता सिंह बघेल चित्रकूट जिले के वार्ड भौरी से जिला पंचायत सदस्य हैं l

अर्जुन सिंह बघेल मध्य प्रदेश में ठेकेदारी करता है वहीं अरुण सिंह बघेल उर्फ़ मिंटू सिंह बघेल जिला पंचायत सदस्य का प्रतिनिधि/ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बनकर ग्राम पंचायत गढ़चपा में प्रधानी का कार्यभार देखता है
ग्राम पंचायत गढ़चपा व आस पास के गांवों में अर्जुन सिंह बघेल व अरुण सिंह बघेल उर्फ़ मिंटू सिंह बघेल का दबदबा चलता है जो अपने कृत्यों के कारण अक्सर सुर्खियों में बनें रहते हैं l

अर्जुन सिंह बघेल ने मध्य प्रदेश के सतना जिले निवासी एक व्यक्ति से लाखों रुपए का कर्ज़ ले रखा है लेकिन पैसा मांगने पर पैसे नहीं दिए जा रहे थे जिसके कारण पैसा देने वाले व्यक्ति ने अर्जुन सिंह बघेल से बार बार अपने पैसे मांगे जा रहे थे लेकिन अर्जुन सिंह बघेल ने पैसे वापस करने के बजाय अपने भाई अरुण सिंह बघेल उर्फ़ मिंटू सिंह बघेल को सूचना दी जिसको लेकर अरुण सिंह बघेल उर्फ़ मिंटू सिंह बघेल दिनांक 30/06/2022 को दोपहर में एक स्कार्पियो गाड़ी में दबंगों को लेकर सतना जिले के पटेरी हाईवे पहुंचे और अपनी दबंगई दिखाने लगे वहीं अपने पैसे मांगने वाले व्यक्ति बदसलूकी व बदतमीजी करने लगे जिसमे काफी मना करने के बाद भी यह लोग अपनी दबंगई दिखाते रहे l

फिर कुछ देर बाद हाईवे का नजारा बदल गया जहां पर चित्रकूट जिले से एक स्कोर्पियो दबंग अपनी दबंगई दिखाने सतना जिले के पटेरी हाईवे में दौड़ा दौड़ा कर पीटे गए व इन दबंगों के ऊपर ताबड़ तोड़ लाठिया व डंडे बरसाए गए जिसमें दबंगई दिखाने गए दबंगों की सारी हेकड़ी निकल गई वहीं अर्जुन सिंह बघेल की गाड़ी तोड़ दी गई l

चित्रकूट जिले से सतना जिले में दबंगई दिखाने गए लोगों में अगरहुंडा व गढ़चपा गांव के दबंग व रसूखदार व्यक्ति थे जिनको बीच हाईवे में दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया और स्थानीय दबंगो को सतना जिले में मुंह की खानी पड़ी l

सबसे बड़ी सोचने वाली बात यह है कि चित्रकूट जिले में अपने पैसे व रसूख व ठेकेदारी के बल पर लोगों को अपने इशारे में नचाने वाले व अपने स्थानीय ग्राम पंचायत गढ़चपा व आस पास के गांवों में दबंगई के बल पर अपना सिक्का जमाने वाले लोगों को पैसे न देने व दबंगई दिखाने पर बेरहमी से पीटा गया इस पिटाई के दौरान अर्जुन सिंह बघेल, अरुण सिंह बघेल उर्फ़ मिंटू सिंह बघेल व सुशील सिंह को गंभीर चोटें आई अगर मौके से भागे न होते तो शायद जान से भी हाथ धोना पड़ता l

वहीं सूत्रों से पता चला है कि दबंगई दिखाने गए दबंगों द्वारा राजनीतिक संरक्षण प्राप्त कर लाठी व डंडे से पिटाई करने वाले लोगों के विरुद्ध साज़िश रचने की तैयारी की जा रही है लेकिन दबंगई दिखाने गए दबंगों के कृत्यों को देखते हुए कोई भी राजनीतिक/गैर राजनीतिक लोग साथ देने को तैयार नहीं हैं जिसके चलते यह दबंग इधर उधर भटक रहे हैं l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़