जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़। निजामाबाद कस्बा में बनी मिट्टी के बर्तन बनाने के कॉमन फैसिलिटी सेंटर का उद्घाटन बी डी ओ कांफ्रेंसिंग द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया और अधिकारियों से निजामाबाद ब्लैक पटरी उद्योग के बारे में जानकारी ली।
ब्लैक पॉटरी को बढ़ावा देने के लिए कॉमन फैसिलिटी सेंटर बनाया गया है। निजामाबाद में ब्लैक पॉटरी कलाकारों के लिए एक छत के नीचे हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इसका निर्माण कराया गया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि निजामाबाद के मिट्टी के बर्तन कि पहचान पूरी दुनिया में है अभी हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी सेवन सम्मेलन में तीन देशों के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को जो भारतीय उपहार दिया वह निजामाबाद के मिट्टी बर्तन थे।
संयुक्त आयुक्त उद्योग आज़मगढ़ रंजन कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि सीएफसी का उद्देश्य शिल्पकारों के समूह में प्रतिस्पर्धा का विकास, शिल्पियों, कारीगरों और ग्रामीण उद्यमियों को बहु उत्पाद समूहों की स्थापना तथा उत्पादन के विपणन क्षमता को बढ़ाना है। उदघाटन की खबर मिलते ही निजामाबाद में हर्ष व्याप्त हो गया।
महाप्रबंधक उद्योग प्रवीर कुमार मौर्य ने कहाकि उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग से जुड़े कारीगरों की उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने, अच्छी पैकेजिंग, मार्केटिंग के साथ कच्चा माल मुहैया कराने के लिए निजामाबाद में कॉमन फैसिलिटी सेंटर बनकर तैयार है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, एसडीएम निजामाबाद रवि कुमार, ऋषि कान्त राय, संतोष यादव, बैजनाथ प्रजापति, सोहित प्रजापति, बैंको के शाखा प्रबंधक व ब्लैक पॉटरी शिल्पी मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."