दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
यूपी में हुए लोकसभा उपचुनाव में भाजपा ने दोनों सीटों पर जीत दर्ज की है। रामपुर और आजमगढ़ की सीट पर चुनाव हारने के बाद सपा को बड़ा झटका लगा है क्योंकि दोनों ही सीटें सपा के बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती हैं। अब जब सपा चुनाव हार गई और भाजपा को जीत मिली तो ओवैसी भड़क गये हैं।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा है कि “रामपुर और आजमगढ़ चुनाव के नतीजे से साफ जाहिर होता है कि सपा में भाजपा को हराने की न तो काबिलियत है और ना क़ुव्वत। मुसलमानों को चाहिए कि वो अब अपना कीमती वोट ऐसी निकम्मी पार्टियों पर ज़ाया करने के बजाय अपनी खुद की आजाद सियासी पहचान बनाए और अपने मुक़द्दर के फैसले खुद करें।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: अल्ताफ अंसारी ने लिखा कि ‘झारखंड में आपकी हार लगातार हो रही है, झारखंड की जनता समझ चुकी है, आपके बहकावे में नहीं आने वालें।’ रियाज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इन सपाइयों को कोई समझाए कि AC कमरों में बैठ कर सिर्फ़ ट्वीट करने से चुनाव नहीं जीता जाता। उसके लिए मेहनत करनी पड़ती है जो कि भाजपा के प्रत्याशी बहुत करते हैं, इसलिए भाजपा विजयी होती हैl’
जीतू गुर्जर ने लिखा कि ‘भारत में संविधान है जो कहता है कि धर्म के नाम पर वोट नहीं मांग सकते लेकिन यह तो केवल धर्म की राजनीति करते हैं और लोकतंत्र खतरे का रोना भी रोते रहते हैं।’ अफसर अली ने लिखा कि ‘सीधे सीधे मुबारकबाद दीजिये ये घुमा-फिरा कर बात करने की जरुरत नहीं है। दारुस्सलाम में आज बिरयानी बटवाईये, एन्जॉय कीजिये ओवैसी साहब।’
आलोक मिश्रा ने लिखा कि ‘ओबैसी साहब,आप कोई मुसलमानों के ठेकेदार नहीं हो। मुसलमानों को इन सभी मुसलमानों के नाम पर बनी पार्टियों से किनारा कर लेना चाहिए।’ श्वेता दूबे ने लिखा कि ‘ऐसे ही भड़का कर आप जो 7-8 हज़ार वोट काटते हो ना, उसी से भाजपा जीतती है, खुद उनकी B टीम बन कर यहां ज्ञान दे रहे हो।’
वहीं भाजपा को मिली जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ‘डबल इंजन की भाजपा सरकार की आजमगढ़ व रामपुर में डबल जीत प्रदेश की राजनीति में 2024 के चुनाव के लिए दूरगामी संदेश दे रही है। घनश्याम सिंह लोधी जी एवं दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ जी को बधाई! प्रदेश की जनता-जनार्दन का आभार।’
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."