नवीन नवाज़ की रिपोर्ट
रीवा। जिले के सोहागी थाना क्षेत्र में स्थित बुदामा जंगल के पहाड़ों पर एक नरकंकाल टुकड़ों में मिला है। पहाड़ पर नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। हड्डियों के टुकड़े पहाड़ पर फैले हुए थे। मौके पर मिले सामानों के आधार पर पुलिस ने अंदेशा जताया है कि यह शव किसी महिला का हो सकता है। लकड़ी बीनने वालों द्वारा कंकाल देखे जाने पर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई थी। पुलिस की सूचना पर एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की है। कंकाल को रीवा ले आया गया है। जिसका परीक्षण मेडिकल कॉलेज की टीम करेगी।
सोहागी थाने के बुदामा पहाड़ पर यह मानव कंकाल रविवार को बरामद हुआ है। जंगल में गए लोगों ने यह कंकाल देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने घटनास्थल का निरीक्षण किया। सबसे पहले खोपड़ी नजर आई थी। पुलिस ने आसपास तलाशी ली तो करीब तीस मीटर के दायरे में हड्डियों के टुकड़े पड़े हुए थे।
साड़ी और श्रृंगार का सामान मिला
समीप ही पुलिस को एक बोरी पड़ी मिली जिसमें दो साड़ी, तम्बाकू का डिब्बा, श्रंगार का सामान, दो पानी की बोतल सहित अन्य सामान मिले हैं। समीप ही शव से लिपटी साड़ी पड़ी हुई थी जिसके आधार पर पुलिस महिला का कंकाल होने की आशंका जता रही है। महिला की मौत करीब एक महीने पहले होने की संभावना जताई जा रही है।
नहीं मिला कोई दस्तावेज
शव को जानवरों ने अपना भोजन बना लिया था, जिससे हड्डियों के टुकडें चारों ओर फैले हुए थे। पुलिस ने पूरे पहाड़ पर सर्चिंग की लेकिन महिला की पहचान से जुड़े दस्तावेज नहीं मिले है। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। मेडिकल कॉलेज में परीक्षण के बाद मौत की वजहों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पहले भी हो चुकी हैं हत्याएं
महिला की मौत किन परिस्थितियों में हुई है इसको लेकर पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। मुख्य सड़क के बाद एक खेत है और उसके बाद से पहाड़ शुरु होता है। करीब डेढ़ किलोमीटर दूर यह कंकाल बरामद हुआ है। पहाड़ पर लाने के बाद महिला की हत्या की गई है या फिर वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी जो भटकते हुए पहाड़ में चली गई? इसका पुलिस पता लगा रही है।
बता दें कि यह पूरा इलाका एक लंबे समय से शवों का डम्पिंग प्वाइंट रहा है और पूर्व में हत्या कर शव को फेंके जाने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे में पुलिस सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."