Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:08 am

लेटेस्ट न्यूज़

अंध विश्वास का गंदा खेल ; सगी बहन ने ली बहन की जान, जीभ और गुप्तांग को भी काट डाला

40 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट 

गढ़वा। अंध विश्वास का ऐसा खेल हुआ कि सगी बहन ने अपने पति के साथ मिलकर अपनी बहन की जान ले ली। बहन ने अपनी बहन का पहले जीभ काटा, इससे भी उसके दिल को तसल्ली नहीं मिली तो गुप्तांग को काट कर बच्चेदानी और आंत तक को बाहर निकाल दिया जिससे सगी बहन की दर्दनाक मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि ये सब तांत्रिक के चक्कर में पड़कर ऐसी घिनौनी काम को अंजाम दिया गया है ।

घटना गढ़वा जिला के थाना बंशीधर नगर के बंशीधर वार्ड न 6 उरांव टोला की है। स्थानीय निवासी गुड़िया देवी उम्र 26 वर्ष की सगी बहन ललिता देवी और साथ में पति दिनेश उरांव ने मुन्ना उरांव के सामने ही तंत्र मंत्र के चक्कर में बलि दे दी। दोनो बहन बहनोई गढ़वा जिला के मेराल थाना अंतर्गत दलेली गांव की हैं।

घटना के बारे में गुड़िया देवी के पति मुन्ना उरांव ने बताया कि हमारे पड़ोसी रामशरण उरांव उर्फ गोटा के घर एक सप्ताह पूर्व हमारे साडू दिनेश उरांव और ललिता देवी दोनो आए थे। ललिता ने अपनी बहन गुड़िया और मुन्ना को गोटा उरांव के घर सपरिवार बुलाया था। लगभग तीन चार दिन तक तंत्र मंत्र करने के बाद मंगलवार की सुबह में सास, पति,  देवर और देवरानी के सामने ही बहन और बहनोई ने मिलकर गुड़िया देवी के जीभ को काट डाला। इससे दिल को तसल्ली नहीं मिली तो गुप्तांग को काटकर बच्चेदानी और अंतड़ी तक बाहर निकाल दिया जिससे गुड़िया देवी की दर्दनाक मौत हो गई। बहन और बहनोई ने आनन फानन में मृत गुड़िया देवी को इलाज कराने के बहाने गुड़िया के मायका रंका ले गई और शव को जला दिया।

जेठानी के मर्डर का विरोध करने पर देवरानी उषा देवी पर हमला

जेठानी का मर्डर का विरोध करने पर देवरानी उषा देवी पर भी हमला हुआ यह घटना देवरानी के आंखो के सामने घटित हुआ है जिससे वह काफी डरी सहमी हुई है । काफी कुरेदने के बाद उषा देवी ने बताया कि यह घटना उसके आंखो के सामने घटित हुई है। उषा ने बताया कि वह रामशरण उरांव के घर नही जा रही थी लेकिन जेठानी ने बहुत प्रयास की तो हम और हमारे पति शंभू उरांव गए। वहां जाने के बाद जेठानी खेलने दरसने लगी। मुझ पर भी दबाव बनाया कि तुम भी खेलो लेकिन हम बोले कि हमारे ऊपर भूत प्रेत नही है मैं नहीं खेलूंगी। इस पर जेठानी ने डंडा से मेरे सर पर मारा। मैं बेहोश हो गई। जब होश हुआ तो देखा की जेठानी के मुंह हाथ डालकर बहन और बहनोई ने उनका जीभ काट दिया और उनका बच्चेदानी और आंत तक को बाहर निकाल दिया। जब मैं उसका विरोध की तो मुझे बांस के डंडा से मारा गया और जेठानी की बहन ललिता देवी ने पटक कर छाती पर चढ़ गई और गला दबाने लगी किसी तरह जान बची ।

थाना प्रभारी ने क्या कहा

थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया की मुझे तंत्र मंत्र में महिला को बली देने की सूचना मिली तो मैं घटना की जांच पड़ताल की और पांच लोगो को हिरासत में भी लिया है। इसमे गुड़िया देवी का पति मुन्ना उरांव ,रामसरन उरांव उर्फ गोटा के दो पुत्रबधु और दो पुत्रों को सभी से पूछताछ की जा रही है

एसडीपीओ ने क्या कहा

एसडीपीओ प्रमोद केसरी ने बताया की मुन्ना उरांव के पत्नी गुड़िया देवी के मर्डर की जानकारी मिली है। कुछ लोग को हिरासत में लिया गया है अनुसंधान जारी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़