Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:06 am

लेटेस्ट न्यूज़

अपनी हार पर तिलमिलाए या अंदर की आवाज आई जो आज़म खान ने कहा, “हम तो पैदाइशी अंधे हैं”

42 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

उत्तर प्रदेश के रामपुर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी ने बड़ा उलटफेर किया है। बता दें कि सपा के दिग्गज नेता आजम खान का गढ़ माने जाने वाली रामपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने लगभग 42 हजार से जीत हासिल की है। उन्होंने सपा प्रत्याशी और आजम के करीबी आसिम राजा को परास्त किया है।

वहीं रामपुर लोकसभा सीट से पूर्व सपा सांसद आजम खान ने कहा, “इसे न चुनाव कह सकते हैं न चुनावी नतीजे आना कह सकते हैं। 900 वोट के पोलिंग स्टेशन में सिर्फ 6 वोट डाले गए और 500 के पोलिंग स्टेशन में सिर्फ 1 वोट डाला गया… जिस तरह से वोट डाले गए, हम अपने प्रत्याशी की जीत मानते हैं।” न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए आजम खान ने भड़कते हुए कहा, “आप लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं, आपकी चौथी आंख क्या देख रही है। जब आपको ही नहीं दिख रहा तो हम तो पैदाइशी अंधे हैं।”

इसके अलावा आजमगढ़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह जीत कर्मठ कार्यकर्ताओं की जीत है।

सीएम योगी ने कहा, “एक बार फिर नकारात्मक सोच और विध्वंसात्मक गतिविधियों के लिए कुख्यात ताकतों को, परिवारवादी ताकतों को स्पष्ट संदेश जनता ने दिया है कि अब परिवारवादियों, जातिवादियों, सांप्रदायिक उन्माद को भड़काने वाली माफिया को प्रश्रय देने वाली पार्टियों को जनता स्वीकार करने वाली नहीं है।”

एक ट्वीट में सीएम योगी ने लिखा, “आजमगढ़ सदर लोक सभा सीट पर उप चुनाव में मिली ऐतिहासिक विजय आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में ‘डबल इंजन की भाजपा सरकार’ की लोक-कल्याणकारी नीतियों का सुफल है। भाजपा के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को यह जीत समर्पित है। आभार आजमगढ़ वासियो!”

वहीं आजमगढ़ में बसपा प्रत्याशी शाह आलम ने नतीजों से पहले ही अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा, “मैं अपनी हार स्वीकार करता हूं। हमारी पार्टी प्रमुख मायावती ने जो कुछ भी संभव था वो किया। मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं। हमारा संदेश जनता तक नहीं पहुंच सका और हमारे प्रयासों में कुछ कमी रह गई।हम 2024 में फिर से लड़ेंगे।”

रामपुर में सपा उम्मीदवार आसिम राजा ने आरोप लगाया कि रामपुर में चुनावों को हथिया लिया गया। लोगों को मतदान तक नहीं करने दिया। जहां 600 मतदान डाले जाने थे वहां 4 वोट डाले गए। जहां 500 वोट डाले जाने थे वहां 9 वोट डाले गए। लोग चुनाव के लिए इतने उदासीन नहीं हैं।

बता दें कि यूपी की रामपुर और आजमगढ़ के अलावा पंजाब की एक लोकसभा सीट संगरुर पर उपचुनाव के नतीजे आज आ चुके हैं। जिसमें शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान ने जीत दर्ज की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़