Explore

Search
Close this search box.

Search

November 24, 2024 11:34 pm

लेटेस्ट न्यूज़

चाचा ने किया भतीजों की जमीन पर कब्जा; पढ़िए क्या है मामला

12 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

लखनऊ। मामला- राजधानी लखनऊ तहसील सरोजिनी नगर क्षेत्र के अंतर्गत थाना बंथरा क्षेत्र का मामला सामने आया है। हम आपको बताते चले कि राजस्व के मामले मे सरोजिनी नगर तहसील एव थाना बंथरा पुलिस राजधानी लखनऊ मे एक नम्बर पर चल रही है । राजस्व विभाग के मामले में पीड़ित परिवार ऐड़ी चोटी का जोर लगाकर दौडते है लेकिन न्याय नही मिलता ।

यह मामला दिनांक 17/06/2022 को पीड़ित गोविंद यादव पुत्र स्वर्गीय स्वामी दयाल निवासी शिवपुरा खांडे देव थाना बंथरा जनपद लखनऊ के द्वारा लिखित शिकायत उप जिला अधिकारी सरोजनी नगर को तहसील दिवस मे प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराते हुए अपनी पैतृक भवन स्थित ग्राम खण्डेदेव मजरा शिवपुरा थाना बंथरा के द्वारा जिक्र करते हुए कुल क्षेत्रफल 1450 वर्ग फीट अवैध रूप से दबंग चाचा के द्वारा संपूर्ण भाग पर जबरन किए जा रहे अवैध निर्माण को तत्काल रुकवाने हेतु आग्रह उप जिला अधिकारी सरोजिनी नगर से किया था उक्त भवन के संबंध में पैतृक अयोध्या प्रसाद पुत्र सरजू प्रसाद प्रार्थी के पिता का भवन था जो कि उनकी मृत्यु के उपरांत अपने पीछे सुविधा के संतुलन बनाए रखने हेतु परिवार का वंश वृक्ष प्रदर्शित निम्न प्रकार किया गया है जबकि उक्त पैतृक संपत्ति भूखंड का कोई भी बंटवारा नहीं किया गया जबकि उक्त भवन में पैतृक संपत्ति मैं से 1 बटा 3 भाग अपने तथाकथित पुत्र प्रेम कुमार को देने का ऐलान किया गया था जो कि प्रार्थी की जानकारी में है जबकि युक्त लोगों ने प्रार्थी एवं अन्य स्वामी गण की ओर से प्रेम कुमार तथाकथित अयोध्या प्रसाद को भी एक बटा तीन में देने पर कोई आपत्ति नहीं थी लेकिन आज तक उक्त भवन का कोई बंटवारा नहीं किया गया। जबकि उक्त भवन पर नियमानुसार एक बटा दो भाग पर राम शंकर का मालिकाना हक है एवं एक बटा दो पर गोविंद कुमार तथा राजेंद्र पुत्र गण स्वामी दयाल का मालिकाना हक बनता है।

इसी घटनाक्रम को देखते हुए उप जिला अधिकारी सरोजनी नगर के द्वारा मामले की गंभीरता समझते हुए थाना प्रभारी को सूचित करते हुए स्पष्ट शब्दों में एवं लिखित में देने के पश्चात थाना बंथरा पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके उपरांत पीड़ित व्यक्ति सीओ सरोजनी नगर के द्वारा थाना प्रभारी को फोन के माध्यम से अवगत कराया गया उसके बावजूद भी पीड़ित की समस्या का समाधान नहीं हो सका और लगातार जबरन भूखंड निर्माण का कार्य जारी है उप जिला अधिकारी सरोजिनी नगर आदेश को थाना बंथरा पुलिस दरकिनार करते हुए निमार्ण कार्य रोकने मे थाना बंथरा पुलिस नाकाम साबित हुई। 

पीड़ित के कथन अनुसार बयान कहा गया कि एस आई गौरव पांडे की सहमति से जबरन निमार्ण कार्य चल रहा है पीड़ित गोविंद यादव से कोटॅ से स्ट्रे लाने की बात कह कर टाल-मटोल करने मे लगे है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़