राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया । मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा आज मनरेगा योजनान्तर्गत एरिया आफिसर एप्प के माध्यम से चल रहे कार्य पर निरीक्षण आख्या अपलोड किये जाने के निर्देश के कम में ग्राम पंचायत बहोरपुर विकास खण्ड गौरीबाजार में मनरेगा योजनान्तर्गत बनाये जा रहे अमृत सरोवर पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कार्यस्थल पर कुल 75 श्रमिक नियोजित थे। कार्यस्थल पर सी०आई०बी० नहीं लगाया गया था। सी आई०बी० नही लगाये जाने पर सम्बन्धित से चार गुने की धनराशि वसूल करने के निर्देश दिये गये। अमिको के जॉबकार्ड को ग्राम रोजगार सेवक रामअशीष द्वारा अपडेट नही किये जाने पर कार्यक्रम अधिकारी बैतालपुर को निर्देशित किया गया कि ग्राम रोजगार सेवका का मानदेय माह जून 2022 का मानदेय अवरूद्ध करते हुए सभी जॉब कार्ड को अपडेट कराना सुनिश्चित करे कार्य स्थल पर ही प्राथमिक चिकित्सा हेतु फर्स्ट एड बॉक्स नहीं पाये जाने पर कार्य प्रभारी / सम्बन्धित ग्रामः पंचायत सचिव को सचेत करते हुए भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति पाये जानेपर कार्यवाही की जायेगी।
ग्राम पंचायत परसाना में चल रहे तालाब खुदाई कार्य चल रहा था, जिसपर कुल 45 श्रमिक कार्य पर पाये गये सी०आई०बी० नही लगाया गया था। सी०आई०बी० नही लगाये जाने पर सम्बन्धित से चार गुने की धनराशि वसूल करने के निर्देश दिये गये। कार्य स्थल पर जाब कार्ड एवं प्राथमिक चिकित्सा हेतु फर्स्ट एड बॉक्स भी नहीं पाया गया जिसके लिए सम्बन्धित ग्राम रोजगार सेवक श्रीमती रीता यादव को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया एवं सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव चेतावनी निर्गत किया गया।
खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी बैतालपुर को निर्देश दिये गये कि समस्त ग्राम पंचायतो में मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य पर कार्य की मांग करने वाले श्रमिकों को कार्य उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे अधिक से अधिक श्रमिकों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध हो सके एवं स्वयं प्रत्येक स्थल पर निरीक्षण करते हुए एप के माध्यम से आख्या अपलोड करना सुनिश्चित करें।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."