अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हालैंड हाल छात्रावास में कुछ लोगों द्वारा गुरुवार ( 23 जून, 2022) को बम बनाए जाने की घटना सामने आई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार, पांच बम और तमंचा बरामद किया है।
एसएसपी अजय कुमार ने बताया, “हमें बम फेंकने की सूचना मिली थी जिसमें कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय बमबाज़ गैंग पकड़ा है। हमने सरगना समेत 5 लोगों को गिरफ़्तार किया।”
पुलिस के अनुसार गैंग का सरगना विवेक यादव उर्फ बागी बलिया का रहने वाला है। इस गिरोह में 8 सदस्य हैं, जो लूट और छिनैती के साथ ही हत्या जैसी वारदात को अंजाम देता है। इस बमबाज गैंग के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मामले दर्ज हैं। गैंग के सदस्य अपना केंद्र प्रयागराज को बनाए हैं।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉलैंड हॉल छात्रावास के तीन अलग-अलग कमरों में अवैध तरीके से पकड़े गए पांचों आरोपी रहते थे। यहीं पर बम बनाने के साथ आपराधिक घटनाओं को कैसे अंजाम दिया जाए, इसकी भी प्लानिंग करते थे। कच्चा सामान अन्य जगह से खरीदने के बाद पकड़े गए सभी आरोपी हॉस्टल के कमरे में ही बम बनाने का काम करते थे।
20 जून को इसी गिरोह ने सिविल लाइंस इलाके में बमबाजी करके दहशत फैलाई थी। फिलहाल पुलिस हर एक बिंदु की जांच कर रही है। साथ ही ये भी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह के तार कहां-कहां जुड़े हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."