Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 3:28 am

लेटेस्ट न्यूज़

जब कूद कूद कर नाचे मुख्यमंत्री तो लोगों ने कहा, ” नौटंकी नंबर ३४२”; आगे पढ़िए क्या कहा और लोगों ने

14 पाठकों ने अब तक पढा

राधेश्याम पुरवैया की रिपोर्ट 

उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे थे। यहां पर सीएम ने महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के बाद एक जनसभा को संबोधित किया और उसके बाद वे इस्कॉन मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। 

इस्कॉन मंदिर पहुंचने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान भक्ति भरे माहौल में अपने आप को रोक नहीं पाए और हरे रामा हरे कृष्णा की धुन पर भजन गाने लगे और भक्ति भरे माहौल में थिरकने लगे। इस पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

सीएम शिवराज चौहान के इस्कॉन मंदिर में भजन की धुन पर थिरकते देख सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क गए। एक यूजर (@maneshagrawal5) ने कहा, “ये मुंबई की खुशी है, ये हनुमान चालीसा भी पढ़ देंगे, रूको थोड़ा।” वहीं, एक यूजर ने कहा, “नौटंकी नंबर ३४२”

इसी तरह, एक यूजर (@Mohsink80992010) ने कहा, “जब ये सब करके ही वोट मिल जाएंगे तो फिर काम करने की क्या जरूरत है।” एक यूजर (@DineshP70366893) ने कहा, “मंहगाई, बेरोजगारी की आग में बर्बाद होते देश पर नाचेंगे नहीं तो और क्या करेंगे??” एक यूजर (@AmitSingh9867) ने तंज कसते हुए लिखा, “अच्छे डांसिंग स्टेप्स हैं, आप भी सीएम की कुर्सी का त्याग करिए और वनवास चले जाइए, एमपी के लोग खुश होंगे।”

उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा मंत्री भी मौजूद थे। उनके अलावा, मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया भी इस्कॉन मंदिर के भक्तों के साथ भजन कीर्तन में शामिल हुए। इस दौरान सीएम शिवराज अपने आप को रोक नहीं पाए और उन्होंने भजन गाना शुरू कर दिया। इसके साथ ही अन्य नेता भी भजन गाने लगे और झूमने लगे।

वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, “भगवान श्रीकृष्ण और उनके भक्ति, प्रेम रस में डूबे भक्तों का दर्शन परम सौभाग्य के अमूल्य क्षण हैं। इस्कॉन मंदिर में पहुंचकर मन भक्ति, श्रद्धा, आनंद और उल्लास से यूं भर जाता है कि समय का भी पता नहीं चलता और लौटते समय फिर आने की कामना मन में रहती है। प्रभु और भक्तों को बारंबार नमन।”

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़