Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:44 pm

लेटेस्ट न्यूज़

योग स्वयं की चेतना से स्वयं की खोज है – ज्योति प्रधान

48 पाठकों ने अब तक पढा

हीरा मोटवानी की रिपोर्ट

रायगढ़।  राष्ट्रीय सिंधी मंच (रजि) महिला विंग रायगढ़ के बैनर तले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्थानीय पंचायती धर्मशाला संत कंवर राम सिंधी कॉलोनी कच्ची खोली में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सिंधी मंच महिला विंग रायगढ़ की तमाम सदस्यों के साथ-साथ समाज की महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाई। 

इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ की योग साधिका एवं प्रशिक्षिका ज्योति प्रधान ने कहा कि योग स्वयं की चेतना से स्वयं की खोज है, यह केवल शारीरिक स्वास्थ्य लाभ ही नहीं देता  बल्कि मानसिक और बौद्धिक रूप से भी आपको चुस्त दुरुस्त बनाए रखता है।  

योग शिविर का आरंभ मंत्रोचार के साथ किया गया तत्पश्चात सूर्य नमस्कार से शुरू होकर कई योगाभ्यास लगभग एक घंटे तक किए गए। इस अवसर पर उनकी सहायिका के तौर पर मनीषा नवनीत ने सभी को योग के विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास कराया। राष्ट्रीय सिंधी मंच की छत्तीसगढ़ महिला प्रभारी पूनम मोटवानी ने कहा कि योग हमारी प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है हम सभी को प्रतिदिन योग करना चाहिए क्योंकि यह सिर्फ व्यायाम नहीं है बल्कि स्वयं को प्रकृति के नियमों के अनुसार ढालने की एक कला है। 

पूनम मोटवानी ने इस अवसर पर प्रशिक्षिका ज्योति प्रधान एवं मनीषा नवनीत प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें संस्था की ओर से प्रतीक चिन्ह प्रदान किया, तथा भवन उपलब्ध कराने हेतु पूज्य सिंधी पंचायत खानपुर के अध्यक्ष गुरमुखदास वलेचा जी के प्रति आभार प्रकट किया। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय सिंधी मंच की संस्थापक अध्यक्ष डॉ सपना कुकरेजा ने दूरभाष पर सभी को योग दिवस की बधाई दी, वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश रोहरा ने रायगढ़ महिला विंग के प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनायें दी।संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता हीरा मोटवानी ने बताया कि प्राचीन काल से ही भारत में योग का अपना एक अलग महत्व रहा है विश्व में अगर किसी ने योग की ज्योति जलाई है तो वह भारत है। 

27 सितंबर 2014 को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव पर अमेरिका ने अपनी मुहर लगाते हुए इसे विश्व योग दिवस के रूप में प्रस्तावित किया जिस पर 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों ने इसे पारित करते हुए 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया और पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया। 

आज योग दिवस के मौके पर राष्ट्रीय सिंधी मंच रायगढ़ महिला विंग की सदस्य पूनम मोटवानी, मुस्कान मोटवानी, पूजा चेतवानी, मिनी जगवानी, कनक कटारे, सोना हेमानी, आस्था रोहरा , प्रीति मेहानी, निर्मला, परी कटारे, अंजू कटारे, चित्रा बलानी, सुनीता रोहरा , मीना पुरुषवानी, नीलम जगवानी, दीपाअम्बुवानी, कविता पंजाबी, के साथ-साथ तमाम सदस्यों ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़