सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जोधपुर। शहर की फेमस रावत कचोरी में छिपकली निकलने का मामला सामने आया है।
वैशाली नगर निवासी अखिल अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने सोडाला स्थित रावत मिष्ठान भंडार से सुबह 12 बजे कचोरी ली थी। आधी कचोरी खाने के बाद छिपकली निकली। तुरंत रावत मिष्ठान के मैनेजर को शिकायत दी।
सूचना देने पर मैनेजर ने गलती मानते हुए बाकी कचोरी की बिक्री रोक दी और आगे से ऐसी गलती नहीं करने का आश्वासन दिया।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://samachardarpan24.com/wp-content/uploads/2022/06/VID-20220621-WA0487.mp4?_=1सीएमएचओ डॉ नरोत्तम शर्मा को भी इसकी सूचना दी। शर्मा ने बताया कि फूड इंस्पेक्टर नरेश को कार्रवाई करने के लिए बोला है। सोमवार को पूरे मामले की जांच की जाएगी। रावत मिष्ठान के मालिक भूदेव देवड़ा ने पहले तो बताया कि इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। फिर बोले की शिकायत करने वाले से कंप्रोमाइज हो गया है।

Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."