Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:33 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ए. एस. राजा फाउंडेशन की तरफ से रक्तदान किया गया

48 पाठकों ने अब तक पढा

विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट

जोधपुर, ए. एस. राजा फाउंडेशन वाल्फेयर सोसाइटी जोधपुर की ओर से शिविर लगाया गया।

संस्था के कार्य कर्ताओं ने बताया कि ब्लड डोनेशन कैंप लगाने का मन में विचार ऐसे आया कि एक बार संस्था के कुछ साथी गण लोग हमारे पास आए। वे बताने लगे की अस्पताल में कई जरूरतमंद ब्लड के लिए परेशान होते हैं। समय पर उन्हें ब्लड नहीं मिलता। विभिन्न संस्थाओं या अस्पतालों से बात करने पर यह समस्या सामने आती है कि आपके समाज के लोग ब्लड देने में कतराते हैं। समस्या गंभीर थी, उसी समय हमने तय किया कि चाहे चार पांच लोग ब्लड देने से शुरुआत करेंगे, लेकिन इस शिविर की शुरुआत की जाएगी।

इस बार यह हमारा पहला शिविर लगा है। इसमें काफी यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। इसमें सभी समाजों के लोगों ने ब्लड डोनेट किया, लेकिन मुसलमानों की संख्या अधिक है। हमारी यह कोशिश है की आवश्यकता पड़ने पर बिना किसी भेदभाव के हम जरूरतमंद को ब्लड उपलब्ध कराएंगे। चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का हो। हमारे लिए मानवता सबसे बड़ा धर्म है।संस्था ने सभी रक्तवीर साथियो का आभार प्रकट किया।

शिविर में स्वस्थ लोगों, बालिकाओं, महिलाओं और विशेषकर युवाओं की भूमिका बेहद सराहनीय रही। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में योगदान देने वाली ब्लड बैंक की टीम के साथ-साथ जरूरतमंदों के लिए बढ़-चढ़कर आगे आने वाले सभी रक्तदाता भाई-बहनों का आभार प्रकट किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़