दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
तुलसीपुर। विकासखंड के ग्राम पंचायत लैबुड्डी के मजरा खवास बनकटवा में दबंगों ने पूर्व में लगाए गए खंडजा को उजाड़कर जमीन पर कब्जा कर लिया है। प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश्वर वर्मा ने थाने पर तहरीर देकर विकास कार्य का क्षति पहुंचाने पर कार्रवाई की मांग की है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश्वर ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि लालपुर लैबुड्डी के खवास बनकटवा में पूर्व प्रधान के कार्यकाल में 350 मीटर का खंडजा का निर्माण कराया गया था। जिसके बाद गांव के कुछ दबंगों की ओर से खडंजा उखाड़कर ईट को अपने पास रखकर जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।
जब ग्राम प्रधान को सूचना मिली तो मौके पर जाकर देखा कि दबंगों द्वारा सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान करके जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने रोकने का प्रयास किया, लेकिन दबंगों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को मारपीट की धमकी देकर भगा दिया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश्वर ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर दबंगों पर कार्रवाई की मांग की है। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."