दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
मौलाना जर्जिस अंसारी के सोशल मीडिया पर सांझा किए गए वीडियो में दलितों और महिलाओं पर की गई जातिवादी टिप्पणी का NCSC ने कड़ा एक्शन लिया है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने चेयरमैन विजय सांपला के आदेश पर उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों को नोटिस जारी कर 21 जून तक एक्शन टैकन रिपोर्ट देने को कहा।
NCSC के चैयरमेन विजय सांपला ने कहा कि ‘यह भारत की महिलाओं, विशेष रूप से अनुसूचित जाति की महिलाओं का बहुत बड़ा अपमान है। मामले का संज्ञान लेते हुए एक नोटिस जारी किया गया है और हम अंसारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे’।
आयोग ने मुख्य सचिव , पुलिस महानिदेशक , जिला मजिस्ट्रेट इटावा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा को मामले की जांच कर 21 जून तक एक्शन टैकन रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। सांपला ने अधिकारियों को आगाह किया कि यदि निर्धारित समय के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट प्राप्त नहीं होती है, तो आयोग भारत के संविधान के अनुच्छेद 338 के तहत दीवानी अदालत की शक्तियों का प्रयोग कर सकता है और दिल्ली में आयोग के समक्ष व्यक्तिगत उपस्थिति के लिए समन जारी कर सकता है।
बता दें मौलाना जर्जिस अंसारी का पिछले दिनों एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। जिसमें वो अपने समुदाय को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि मुस्लिम महिलाओं को अपने पति को हर हाल में खुद को पेश करना चाहिए। वायरल वीडियो में मौलाना बताते हैं कि भले ही कोई मुस्लिम महिला गर्भवती हो और बच्चे को जन्म देने वाली हो, लेकिन अगर वह अपने पति से यौन सुख मांगे तो उसे किसी भी सूरत में इनकार नहीं करना चाहिए।
वीडियो में मौलाना कहते हैं, ”ऐ मुस्लिम औरत! यदि आप अपने पति को अपने शरीर (यौन रूप से) का लाभ उठाने की अनुमति नहीं देते हैं, तो आप एक गंभीर पाप कर रहे हैं।”
पैगंबर का जिक्र करते हुए मौलाना कहते हैं, “इसीलिए पैगंबर ने कहा – भले ही आप एक बच्चे को जन्म देने वाले हों और आपका पति आपके शरीर का आनंद लेना चाहता है, और प्रसव के समय सेक्स करना चाहता है, तो हे मुस्लिम महिला, आप अपने पति की इच्छा पूरी करनी होगी।”
मौलाना आगे कहते हैं कि अगर महिला अपने पति को संतुष्ट नहीं करती है, तो वह संतुष्टि की तलाश में दूसरी महिला के पास जा सकता है, क्योंकि आप ही उसकी वासना को नियंत्रित कर सकती हैं। अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो आपका पति खुद को संतुष्ट करने के लिए दूसरी महिलाओं के पास जाएगा।”
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."