दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
बहराइच। जरवलरोड में हाईवे पर स्थित गांवों में इसाई मिशनरी लालच देकर धर्मान्तरण करा रही है। खुफिया महकमे को इसकी भनक तक नहीं है। कोचिंग सेंटर की आड़ में धर्म परिवर्तन कराए जाने को लेकर लोगों में उबाल है। नाराज ग्रामीणों ने रविवार दोपहर थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। प्रशासनिक अफसर भी सकते में है। हिन्दुत्ववादी संगठन भी धर्मान्तरण की जानकारी होने पर सक्रिय हो गए हैं। काफी समझाने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन रोका है।
जरवलरोड थाने के तपेसिपाह के नई बाजार में एक मंदिर के समीप कुछ युवकों ने कोचिंग सेंटर की शुरुआत की थी। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व इसी कोचिंग सेंटर पर लोगों को इसाई धर्म अपनाने को प्रेरित करने का अभियान चलाया जा रहा है। कुछ दिनों में तपेसिपाह, अटवा, आदमपुर सहित आसपास के 50 से 60 लोगों को इसाई धर्म स्वीकार कराया जा चुका है।
रविवार को ग्राम प्रधान उमेश कुमार गुप्ता , जंगी महंत कृष्ण कुमार मिश्रा, ग्राम प्रधान अटवा प्रतिनिधि सूर्यलाल यादव, ग्रामीण संतोष यादव, ऋषि पांडेय, छोटू गुप्ता, अरुण गुप्ता, दीप नारायण, अनिरुद्ध प्रसाद गौतम, सत्य कुमार, प्रताप नारायण यादव, मुन्ना निषाद, संतोष, जगत राम यादव, सतन प्रसाद यादव, राम कुमार गुप्ता राजेश सहित दर्जनों लोगों ने थाने का घेराव किया । प्रभारी थानाध्यक्ष को तहरीर दी है कि लालच देकर बड़े पैमाने पर धर्मान्तरण कराया जा रहा है।
![samachar](https://secure.gravatar.com/avatar/e86115157ed39a0c079749c49b91c991?s=96&r=g&d=https://samachardarpan24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."