सुयश झा की रिपोर्ट
सरकार की ओर से सेना में भर्ती के लिए लाई गई ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर इन दिनों जमकर हंगामा हो रहा है। इस बीच हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर कई सवाल उठाएं हैं। इस दौरान उन्होंने अग्निपथ योजना के बाद हुई हिंसा पर कार्रवाई और पिछले हफ्ते पैगम्बर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा की टिप्पणी पर जुमे की नमाज के बाद हुए पत्थरबाजी की भी तुलना की।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के गलत फैसलों की वजह से आज देश का नौजवान सड़कों पर हैं। कितनों के घर आप बुलडोजर से तोड़ेंगे। हम नहीं चाहते हैं कि किसी के भी घर पर बुलडोजर चलें। आपको घर तोड़ने का कोई अधिकार है ही नहीं।
ओवैसी ने आगे कहा कि मैं वाराणसी से पुलिस कमिश्नर से यह पूछना चाहता हूं कि कल उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ये हमारे बच्चे हैं इनको समझाने की जरुरत है। वो बच्चे जो मुसलमानों के है, वो आपके नहीं है। आप उन्हें बुलाकर नहीं समझायेंगे कि तुम लोग ऐसा क्यों किया। अगर तुम लोगों को तकलीफ थी, तो हमसें आकर कहते, हम शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करेंगे। क्या मुसलमानों के बच्चे आपके नहीं है। कब तक आप इस तरह के बयान देते रहेंगे।
नूपुर शर्मा पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि कानून के मुताबिक सरकार को उस पर एक्शन लेना चाहिए। आगे उन्होंने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि अगले 6-7 महीनों में वह फिर दोबारा से वापस आ जाएगी और एक बड़े नेता के रूप में पेश किया जाएगा और वह दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की दावेदार भी बन सकती है।
अग्निपथ योजना को लेकर पिछले 5 दिनों से देश के अलग-अगल हिस्सों में लगातार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इसके खिलाफ सबसे ज्यादा हिंसक प्रदर्शन बिहार में देखने को मिला है, जिसके कारण बिहार में रेल सेवा भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। अब तक हुई उग्र प्रदर्शन में कई रेल गाडियां और सरकार संपत्ति को आग के हवाले किया जा चुका है। बिहार में सरकारी संपत्तियों को नष्ट करने के आरोप में करीब 250 अराजक तत्वों की गिरफ्तारी की गई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."