संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट- ब्लाक मुख्यालय के गांव पहाड़ी की गौशाला में ग्राम प्रधान की मनमानी खूब देखने को मिल रही है जिसके कारण गौवंश गौशाला से नदारद नजर आ रहे हैं लेकिन गौवंशो के भरण पोषण के लिए आई धनराशि को चारे भूसे के नाम पर ठिकाने लगाने का काम किया जा रहा है l
ब्लाक मुख्यालय के गांव पहाड़ी की अस्थाई गौशाला ग्रामीण अवस्थपना केंद्र के अंदर संचालित हैं जहां पर पूर्व पंचवर्षीय से गोबर खाद पड़ी हुई है जिसको ग्राम प्रधान बिना टेंडर व बिना जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराए ही मनमाने तरीके से बेंचने का काम कर रहा है इस अस्थाई गौशाला में जेसीबी मशीन लगाकर ट्रैक्टर में खाद भराई जा रही है व निजी खेतों में डालकर उपयोग में लाई जा रही है l
इस अस्थाई गौशाला में गौवंशो के भरण पोषण के लिए इस पंचवर्षीय में लगभग दस लाख रुपए से ज्यादा की धनराशि गौवंशो के भरण पोषण के लिए चारे भूसे के लिए अाई थी जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा कागजों में भूसे की खरीद दिखाकर कोरम पूरा करने का काम किया गया है व मनमाने तरीके से सरकारी धन का गबन किया गया है जिसकी जांच कराई जानी आवश्यक है l
समाचार दर्पण 24 न्यूज की टीम ने अस्थाई गौशाला पहाड़ी का जब स्थलीय निरीक्षण किया तो वहां देखा कि गौशाला में एक भी गौवंश नजर नहीं आ रहे थे सिर्फ जेसीबी मशीन से गोबर खाद ट्रैक्टरों में लादी जा रही थी व यह गोबर खाद निजी खेतों में डाली जा रही थी जबकि जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार गौवंशो को गौशाला में संरक्षित रखने के आदेश हैं लेकिन ग्राम प्रधान अपनी मनमानी करते हुए गौशाला से गौवंश खुला छोड़ रखा है जिसके कारण यह गौवंश ब्लाक मुख्यालय की सड़कों पर डेरा डाले हुए हैं व दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."