Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:50 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पत्थर के खडंजा के ऊपर कराया गया इंटरलॉकिंग खडंजा का निर्माण कार्य ; ग्राउंड रिपोर्ट वीडियो ?

56 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- सदर ब्लाक कर्वी के ग्राम पंचायत बरवारा में ग्राम प्रधान व सचिव की मनमानी खूब देखने को मिली है जहां पर पत्थर के खडंजे के ऊपर इंटरलॉकिंग खडंजे का निर्माण कराकर सरकारी धन का बंदरबाट करने की फिराक में लगे हुए हैं l

ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के अंतर्गत मेन रोड (पानी टंकी) से शिवबिहारी के घर के पास तक बनाए गए इंटरलॉकिंग खडंजा निर्माण कार्य में घोर अनियमितताएं बरती गई हैं जिसमें पत्थर के खडंजे के ऊपर इंटरलॉकिंग खडंजा निर्माण कार्य कराया गया है जिसका मजदूरी भुगतान लगभग पूरा हो चुका है बाक़ी सामग्री भुगतान की तैयारी में लगे हुए हैं l

इस इंटरलॉकिंग खडंजे के निर्माण में तय मानक से कम सामग्री लगाई गई है वहीं बिना मिक्सर ग्राइंडर के चलाए ही थोड़ा बहुत सूखी गिट्टी डालकर व क्रेशर डस्त से साइड वाल बनाकर घोर अनियमितताएं की गई हैं इस इंटरलॉकिंग खडंजा निर्माण कार्य की लागत 8.28 लाख दर्शाई गई है जबकि कम लागत व कम सामग्री का उपयोग कर भुगतान करवाने की कोशिश जारी है। 

 

सवाल यह भी उठता है कि ग्राम पंचायत में बनाई गई इंटरलॉकिंग खडंजा निर्माण कार्य की माप सी अाई बी बोर्ड में आखिर क्यों छिपाई गई है व इंटरलॉकिंग खडंजा निर्माण कार्य पत्थर के ऊपर कराकर मिट्टी कार्य से लेकर इंटरलॉकिंग खडंजा निर्माण कार्य तक का स्टीमेट क्यों स्वीकृत किया गया है क्या ग्राम प्रधान व सचिव इस इंटरलॉकिंग खडंजा निर्माण कार्य में बड़ी धांधली करने की तैयारी में जुटे हैं यह एक जांच का विषय है l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़