Explore

Search

November 2, 2024 3:08 am

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत परिणय सूत्र में बंधे 284 जोड़े

3 Views

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद के चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल 284 जोड़ों का विवाह रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ।

विधानसभा बलरामपुर के विकास खण्ड सदर परिसर में 40 जोड़ों का विवाह रीति रिवाज से संपन्न हुआ। मा0 विधायक पल्टूराम द्वारा नवविवाहित जोड़ों को खुशहाल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद व उपहार दिया गया और नव दाम्पत्य की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने नव विवाहित जोड़ों से कहा कि वे परिवार से मिले संस्कार को अपने दांपत्य जीवन में उतारे तथा माता-पिता, सास, ससुर का सम्मान करें।

इसके अतिरिक्त नवविवाहित जोड़ों को पर्यावरण को संतुलित करने हेतु प्रत्येक जोड़े को एक-एक वृक्ष का पौधा रोपित करने के लिए दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब तबके के बेटियों के हाथ पीले कराने का कार्य कर रही है, किसी भी गरीब को बेटी की शादी के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने अथवा कर्ज लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों के उत्थान के लिए कार्य करती रहेगी।

इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी/बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रामचंद्र, समाज कल्याण अधिकारी एम0पी0 सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, ब्लाक प्रमुख बलरामपुर प्रतिनिधि गोविंद सोनकर, जनप्रतिनिधिगण व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

विधानसभा गैसड़ी के विकासखंड परिसर में 112 जोड़ों का विवाह रीति रिवाज से संपन्न हुआ। विधानसभा तुलसीपुर के विकासखंड परिसर में 21 नवविवाहित जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। विधानसभा उतरौला के विकासखंड उतरौला परिसर में 111 नवविवाहित जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ।

समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज जनपद में कुल 284 से जोड़ों का विवाह व निकाह संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है। जिसके तहत 35 हजार रुपए वधु के बैंक खाते में भेज दिया गया है। 10 हजार रुपए का नवविवाहित जोड़ों को पायल, बिछिया, शादी का सामान प्रदान किया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."