35 पाठकों ने अब तक पढा
राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया। जिला के बरहज थाना के अंतर्गत भैदवा निवासी धर्मेंद्र राजभर पुत्र- गब्बू राजभर उम्र- लगभग 20 वर्ष सल्ट और नीला जींस में मुंबई काम करने के लिए अपने चाचा राज कुमार राजभर के साथ 13 जून को सुबह घर से निकले थे। कउवाना चौराहा से गोरखपुर के लिए बस से निकले थे। बस में दोनों दो जगह बैठे थे।
गोरखपुर पहुंचने के बाद चाचा ने भतीजा को खोजना शुरू किया भतीजा धर्मेंद्र नहीं मिले। अंत में परेशान होकर अपने घर सूचना दिए जिससे पूरे घरवाले बहुत ही ज्यादा परेशान हो गए। और चारों तरफ खोजने का प्रयास करने लगे लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगा।
अंत में बरहज थाना में सूचना दिए और गुमशुदा का रिपोर्ट दर्ज करवाएं। रोते-रोते पूरे घर वालों का बुरा हाल है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 35