संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला पंचायत के पंचायत सचिवालय के प्रांगण में शुक्रवार को निर्धारित समय पर उपमुखिया पद हेतु चयन प्रक्रिया प्रारम्भ हुआ, जहां उपमुखिया पद के लिए निर्मला देवी व दिलीप प्रजापति का नाम सामने आया। दोनों के पक्ष में बराबर-बराबर मत मिले।
मुखिया शशि कुमारी ने स्वयं समर्थन देकर निर्मला देवी को उपमुखिया बनाया। वहीं मुखिया शशि कुमारी सहित सभी वार्ड सदस्यों ने शपथ ग्रहण भी किया। जबकि खुटहेरिया पंचायत के पंचायत सचिवालय के प्रांगण में चुनाव प्रक्रिया शुरू हुआ, जहां आतिश कुमार सिंह उपमुखिया के रूप में निर्वाचित हुए। वहीं मुखिया अनिता देवी ने शपथ ग्रहण किया।
बता दें कि चुनाव प्रक्रिया आरओ नीलेश कुमार मुर्मू, एआरओ सोमा उरांव, आरएसआई दीपक कुमार यादव व कम्प्यूटर ऑपरेटर ओमप्रकाश रवि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
बलियारी पंचायत के पंचायत सचिवालय के प्रांगण में चुनाव कार्य प्रारम्भ हुआ, जिसमें उपमुखिया पुरुषोत्तम कुमार रवि निर्वाचित हुए। वहीं मुखिया चिंता देवी ने शपथ ग्रहण किया। जबकि गाड़ा खुर्द पंचायत के पंचायत सचिवालय में निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ हुआ, जिसमें वर्षा कुमारी द्विवेदी उपमुखिया बनीं। वहीं नवनिर्वाचित मुखिया आरती सिंह ने शपथ लिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."