जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़ में हो रहे लोकसभा के उपचुनाव व जुमे की नमाज को देखते हुए आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशानुसार जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे इस लिए फरिहा चौक पर क्राइम ब्रांच प्रभारी हेमेंद्र सिंह व सी आर पी चीफ़ SS जमाल के नेतृत्व में पुलिस बल और सीआरपी के जवानों के साथ फरिहा चौक से लेकर फरिहा ईदगाह तक फ्लैग मार्च निकाला गया।
क्राइम ब्रांच प्रभारी हेमेंद्र सिंह ने कहा कि आजमगढ़ में हो रहे लोकसभा के उपचुनाव को देखते हुए और आज जुमे का दिन है आज ही के दिन जगह-जगह दंगा जैसे माहौल बने हुए थे, हम लोग फरिहा चौक पर फ्लैग मार्च निकाले है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।
ग्राम प्रधान फरिहा अबुबकर खान ने कहा कि फरिहा हमेशा शांति व्यवस्था में प्रथम रहा है। यहां पर कभी ऐसा कोई कार्य नहीं हुआ जिससे यहां का माहौल खराब हो। देश में हो रहे जगह-जगह बवाल को देखते हुए फरिहा में घर-घर जाकर संभ्रांत व्यक्तियों के साथ हर घर के लोगों को समझाया जा रहा है खासकर नौजवानों को कि आप लोग कोई ऐसा काम न करें कि जिससे आप भी परेशान हो और आपके घर वाले भी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."