दुर्गा प्रसाद शुक्ला, राकेश तिवारी, नौशाद अली, सोनम यादव, कुमकुम और जावेद अंसारी की रिपोर्ट
अग्निपथ स्कीम पर शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन यूपी में बवाल हुआ। अलीगढ़, बलिया, वाराणसी, फिरोजाबाद, मथुरा, जौनपुर, देवरिया, आगरा, गोरखपुर, कुशीनगर, गाजियाबाद, उन्नाव में प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किया। अलीढ़ में रोडवेज बस और पुलिस चौकी में आग लगा दी गई। मथुरा में भी प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प हो गई। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चला दी। बलिया में 2 ट्रेनों में तोड़फोड़ के बाद वाशिंगलाइन में खड़ी सियालदाह एक्सप्रेस में आग लगा दी। वाराणसी में दुकानों में तोड़फोड़ और रेलवे ट्रैक पर आग लगाई गई।
नरेंद्र मोदी सरकार ने मंगलवार को सेना में बहाली के लिए ‘अग्निपथ’ योजना की घोषणा की थी। देश के कई राज्यों में इसका जमकर विरोध हो रहा है। बिहार और उत्तर प्रदेश में इसका सबसे अधिक असर देखने को मिल रहा है। इस बहाली योजना के खिलाफ प्रदर्शन आज भी जारी है। आंदोलनकारियों ने इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है। सरकार इसके लिए फिलहाल तैयार नहीं दिख रही है। हालांकि, कल एक संसोधन जरूर किया गया। इस साल के लिए अधिकतम उम्र की सीमा को 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दिया गया। आपको बता दें कि कई राजनीतिक दलों ने भी इस स्कीम को वापस लेने की मांग की है।
वाराणसी : रोडवेज बस, रेलवे स्टेशन, हाइवे पर पथराव, तोड़फोड और आगजनी
वाराणसी में प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज बसों में तोड़-फोड़ की। कई बसों के शीशे तोड़ दिए गए।
वाराणसी के कैंट रोडवेज पर खड़ी बसों के शीशे तोड़ दिए गए।
मथुरा : पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर चलाई गोली
मथुरा में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक जाम कर बवाल किया।
रेलवे ट्रैक जाम कर ट्रेन को रोक लिया। पुलिस ने समझाने की कोशिश की।
गोरखपुर : रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़, स्टेशन पर खड़ी कैंपिंग कोच तोड़ी
गोरखपुर के पीपीगंज में अग्निपथ के प्रदर्शनकारी युवाओं ने बस के शीशे तोड़ दिए।
गोरखपुर में प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की। उन्होंने वहां बैठने के लिए बनी इस सीट को बुरी तरह से तोड़ दिया।
अलीगढ़ : प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने रोडवेज की बस में आग लगा दी
अलीगढ के टप्पल हाईवे खैर लोधा और इगलास के इलाकों में जमकर पत्थरबाजी की गई और बसों में आग लगा दी।
आग लगने के बाद बस धू-धू कर जलने लगी। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।
जौनपुर : प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी कर किया चक्का जाम
जौनपुर में अग्निपथ को लेकर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दी और पत्थरबाजी की।
जौनपुर से यात्रियों को ले जा रही बस को वाराणसी में रोक कर उन्हें किराया वापस किया गया।
देवरिया :रेलवे स्टेशन पहुंचे युवाओं ने जाम किया ट्रैक
देवरिया में युवा सुभाष चौक पर जुट गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
देवरिया में युवाओं ने चक्का जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लोग भर्ती नहीं चाहिए के नारे लगा रहे थे।
जेवर : छात्रों ने यमुना एक्सप्रेस वे किया जाम
आगरा से नोएडा की तरफ आने वाली लाइन को प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने सड़क जाम कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।
जेवर में लगभग 40- 50 छात्रों ने इकट्ठा होकर यमुना एक्सप्रेस वे पर जाम लगा दिया। पुलिस उन्हें खदेड़ने में लगी हुई है।
बलिया : बसों में की तोड़ फोड़
अग्निपथ के विरोध में युवाओें ने बलिया के वीर लोरिक स्टेडियम के बार खड़ी स्कूल बसों को लाठी-डंडों से तोड़ दिया।
अग्निपथ के विरोध में शुक्रवार को बलिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में तोड़फोड़ करने वाले एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
फिरोजाबाद : अग्निपथ को लेकर रोडवेज बसों में तोड़फोड़
फिरोजाबाद में युवकों ने मटसेना थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बसों में तोड़फोड़ कर दी।
करीब 20 मिनट तक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अराजक तत्वों ने जमकर हुडदंग मचाया।
रायबरेली : हाथों में तख्ती लेकर सड़कों पर उतरे युवा
रायबरेली में भी हाथों में तख्तियां लेकर युवा सड़कों पर प्रदर्शन करते नजर आए।
‘हमारी मांगें पूरी करो’, ‘भारत माता की जय’, ‘जय हिंद’ के नारे युवा अग्निपथ स्कीम के विरोध में लगा रहे हैं।
आगरा : आगरा-ग्वालियर हाईवे जाम कर युवाओं ने किया पथराव
आगरा में युवाओं ने हाईवे के डिवाइडर की रेलिंग तोड़कर दोनों तरफ की लेन को कब्जे में कर लिया।
आगरा में प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया। इसमें SO मलपुरा की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है।
गाजियाबाद : प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरे युवा
गाजियाबाद में अग्निपथ का विरोध करने के लिए युवा सड़क पर इकट्ठा हो गए। मौके पर पुलिस भी पहुंची।
गाजियाबाद में प्रदर्शनकारियों को भगाती पुलिस फोर्स। लोग सड़क पर तिरंगा ले कर उतर आए।
उन्नाव : अग्निपथ के विरोध में तिरंगा और तख्तियां लेकर लोग सड़कों पर उतरे
उन्नाव के शुक्लागंज में सेना भर्ती की दौड़ लगाने आने वाले युवाओं ने मरहला चौराहा पर विरोध जताया।
युवाओं ने स्टेडियम ग्राउंड के खर पतवार में आग लगा दी
बुलंदशहर : आधा दर्जन से अधिक युवा गिरफ्तार, प्रशासन की चप्पे-चप्पे पर नजर
बुलंदशहर के खुर्जा में युवाओं ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। उन्होंने योजना को वापस लेने की मांग की।
खुर्जा में आंदोलन को लेकर यात्रियों में दहशत का माहौल नजर आया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प भी हुई।
कुशीनगर : अग्निपथ के विरोध में रेलवे ट्रैक पर उतरे छात्र
कुशीनगर में अग्निपथ के विरोध में रेलवे ट्रैक पर उतरे छात्र। छपरा से आ रही पैसेंजर ट्रेन को रोका।
कुशीनगर में रेलवे ट्रैक पर उतरकर युवाओं ने नारेबाजी की।