नौशाद अली की रिपोर्ट
बहराइच में तीन थानों के चार गांवों में विभिन्न मामलों को लेकर मारपीट हो गई । पुलिस ने दबिश देकर नौ लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों पर शांतिभंग की कार्रवाई कर एसडीएम कोर्ट पर पेश किया है ।
रानीपुर थाने के ऐलिहा के मजरे खैराहन में सोमवार शाम मलखान बवाल काटकर मारपीट को आमादा हो रहा था। इसकी भनक लगते ही दरोगा अरविंद यादव, मुख्य सिपाही मुस्तफा हुसैन, सिपाही मोहम्मद करीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। कैसरगंज थाने के त़ौकलपुर में मारपीट हो गई। इसकी भनक लगते ही दरोगा रमेश चंद्र, मुख्य सिपाही नागेंद्र प्रसाद , सिपाही उमेश चंद्र ने दबिश देकर अमित सिंह अनुज सिंह, उद्यान सिंह उर्फ बब्बू, मंजीत सिंह, मनोज सिंह सत्यम सिंह उर्फ भोलू को गिरफ्तार किया। पयागपुर थाने में तैनात दरोगा राजेंद्र प्रसाद, राजेन्द्र पांडेय ने मारपीट को आमदा रुकनापुर के मजरे वीरसिंहपुरवा निवासी सर्वजीत यादव, सेवढ़ा निवासी रज्जन को गिरफ्तार कर लिया है । पूछताछ के बाद आरोपियों को शांतिभंग में एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."