राजेंद्र कुमार की रिपोर्ट
करनाल। भारतीय किसान यूनियन (सर छोटूराम) ने किसानों को बिजली देने की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया। किसान जाट भवन में इक्टठा हुए। यहां से प्रदर्शन करते हुए राजीव गांधी विद्युत सदन पहुंचे। सरकार व बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जबरदस्त नारे लगाए गए। किसानों के जबरदस्त विरोध को देखते हुए एसई तुरंत मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने चंडीगढ़ में उच्चाधिकारियों से बातचीत की और तुरंत प्रभाव से किसानों को आश्वासन दिया कि सोमवार से ही सात घंटे बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
किसानों ने एसई को ज्ञापन सौंप कर मांग रखी थी कि खेतों में कम से कम 10 घंटे बिजली दी जाए। इधर एक घंटे के भीतर ही पूरे हरियाणा के किसानों के लिए सात घंटे बिजली देने का पत्र जारी कर दिया गया। यूनियन नेताओं ने इसे किसानों के संघर्ष की जीत बताया है। उन्होंने कहा किसान एकजुट होकर अपने हकों की आवाज उठाएंगे तो हमेशा जीत मिलेगी।
किसान नेताओं ने चेताया कि अगर 15 जून तक मांग पूरी नहीं गई तो पूरे हरियाणा के किसान आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी केवल पांच घंटे ही बिजली दी जा रही है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। समय पर सिंचाई न होने की वजह से फसलें प्रभावित हो रही हैं। धान का सीजन शुरू हो गया है। गर्मी व लू के प्रकोप के चलते अगली फसल की रोपाई में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन सर छोटू राम प्रदेश कोर कमेटी सदस्य बहादुर मैहला बलडी, प्रदेश कोर कमेटी मेंबर जगदीप सिंह ओलख, प्रदेश कोर कमेटी मेंबर बलवान शेखपुरा, जिला प्रधान छत्रपाल सिंधड़, प्रदेश कोर कमेटी सदस्य सुखविंदर झब्बर, दिलबाग सिंह दरड़, बाबा तखविंदर सिंह दरड़, अमृत बुग्गा गोंदर, सुनील पूनिया, राममेहर नंबरदार घरौंडा, हैप्पी ओलख, गुरताज वड़ैच, अमनदीप बब्बर, जोसपाल गिल बालू ,परगट सिंह बालू ,चरणजीत थाबल घरौंडा, विशाल संधू नगला चौक व करनाल ग्रामीण प्रधान साहब सिंह सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."