दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मौहर में सोमवार को एक भतीजे ने अपने सगे चाचा के ऊपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया,जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मौहर की है। ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार की सुबह यहां के निवासी भरतराम शुक्ला अपने घर के पास लगी झाड़ी साफ कर रहे थे। उसी बीच उनके सगे भतीजे आकाश शुक्ला पहुंच गए और दोनों में कुछ कहासुनी होने लगी, जिस पर आकाश वहां से चला गया। वहीं भरतराम अपनी कुदाल जमीन में रखकर झाड़ी एकत्र करने लगे। उसी बीच पीछे से पहुंचे आकाश शुक्ला ने उनकी कुदाल उठाकर भरतराम के सिर पर वार कर दिया जिससे उनका सिर फट गया। आनन फानन में उन्हें घायल अवस्था में जरवल में किसी चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने जिला अस्पताल अथवा लखनऊ ले जाने की सलाह दी। भरतराम को लोग गोंडा लेकर पहुंचे जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। उक्त सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि झाड़ी साफ करने को लेकर भरतराम शुक्ला एवं उनके भतीजे आकाश शुक्ला के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था। उसी दौरान आकाश ने अपने चाचा भरतराम शुक्ला के सर पर धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे। उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
![samachar](https://secure.gravatar.com/avatar/e86115157ed39a0c079749c49b91c991?s=96&r=g&d=https://samachardarpan24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."