चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील क्षेत्र के गोंडा- लखनऊ राजमार्ग स्थित ग्राम गुरूपुरवा के पास सोमवार की दोपहर बाद एक डम्फर ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने एक मकान से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल है। वहीं बड़ा हादसा होने से टल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना गोंडा लखनऊ राजमार्ग स्थित ग्राम गुरूपुरवा से संबंधित है। जहाँ सोमवार को दोपहर बाद गोंडा से कर्नलगंज की तरफ आ रहा एक डम्फर ट्रक गुरुपुरवा गांव के पास पहुंचा ही था कि अनियंत्रित होकर एक मकान में घुसकर टकरा गया। जिससे ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं चालक व खलासी भी घायल हो गये। जिन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है। गनीमत थी कि मौके पर कोई नही था नही तो बड़ी अप्रिय घटना घटित हो जाती।
उक्त सम्बन्ध में बालपुर चौकी प्रभारी नीरज सिंह ने बताया कि डम्फर ट्रक एक मकान में घुसकर टकरा गया। जिसमें चालक घायल है। उसे जिला अस्पताल गोंडा ले जाया गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."