चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
कर्नलगंज गोंडा। क्षेत्र में एक 30 वर्षीय युवक का शव सन्दिग्ध अवस्था मे बरामद हुआ है। प्रकरण कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम कूरी बरगदी के पास की है। रविवार को यहां रेलवे लाइन के समीप एक 30 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था मे देखा गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बरगदी में रेलवे लाइन के समीप एक युवक का शव बरामद हुआ था। जिसकी पहचान ननके 30 वर्ष पुत्र कुंवर बहादुर निवासी ग्राम बांस गांव जनपद बाराबंकी के रूप में कई गई है।
उन्होंने बताया कि ननके कानपुर से लखनऊ आया और वहां से ट्रेन पर बैठकर अपने घर आ रहा था। ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हुई है।
![samachar](https://secure.gravatar.com/avatar/e86115157ed39a0c079749c49b91c991?s=96&r=g&d=https://samachardarpan24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."