अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
प्रयागराज। ‘आर्यवर्त सनातन महासभा भारत’ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पांडेय एवं संगठन के प्रदेश महामंत्री आनंद शुक्ला की टीम ने 12 जून को संगठन का द्वितीय सनातनी महोत्सव भव्यता से मनाया।
इस महोत्सव का आयोजन थाना नवाबगंज के अन्तर्गत लखनऊ रोड पर स्थित माँ गायत्री गार्डेन गेस्ट हाउस(मलाक बलऊ) में सैकड़ों सनातनी लोगों की उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह दस बजे स्थानीय मंदिर(जलाहल माता, काली मंदिर और बजरंगबली मंदिर प्रांगण) में निशान चढ़ा कर किया गया। जिसमें प्रयागराज एवं दूर दराज के जनपदों से संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर सनातन महासभा की टीम द्वारा समारोह में उपस्थित पत्रकार बंधुओं, समाजसेवी एवं समाज को एक अच्छी दिशा देने वाले लोगों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
संगठन की तरफ से आमंत्रित हुए अतिथियों ॐ श्री ब्रम्ह शंकराचार्य, स्वामी, गुरुप्रसाद मौर्य, उपेंद्र सिंह, सुमन शर्मा, अरुण शुक्ला, धीरेंद्र मिश्र, जमुना प्रसाद त्रिपाठी, अरविंद त्रिपाठी, संगम लाल मिश्र, मनोज दुबे, रोहित पांडेय, विपिन चन्द्र आदि का माल्यर्पण करके स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने के लिए संगठन के कार्यकर्ता , राम नाथ शुक्ला,आनन्द शुक्ला, तरुण त्रिपाठी, राजीव पांडेय, अंचल त्रिपाठी, विकास दुबे, अनुराग पांडेय आदि जुटे रहे।
कार्यक्रम का समापन महोत्सव में आये हुए सभी सनातनी बन्धुओं को भोजन कराने के बाद शाम पांच बजे संम्पन्न हुआ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."