Explore

Search
Close this search box.

Search

5 April 2025 4:25 am

दादा के छह लाख रुपए लेकर फरार पोते ने आखिरकार आत्महत्या क्यों कर ली ? पढ़िए पूरी खबर को

73 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

वाराणसी के भीटी गांव स्थित लंका मैदान के पीछे झाड़ियों में रविवार की सुबह एक युवक का शव नीम के पेड़ के सहारे फंदे पर लटका मिला। 

सूचना पर पहुंची रामनगर थाने की पुलिस को युवक की जेब से मां-बाप को संबोधित सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट की मदद से परिजनों से संपर्क किया गया। 

पुलिस की सूचना पर चंदौली जिले से आए परिजनों ने बताया कि युवक अपने दादा के खाते से 6 लाख रुपए निकाल कर 8 माह पहले घर छोड़ कर गायब हो गया था। सुसाइड नोट में उसने गर्लफ्रेंड के खुश रहने की भी दुआ की है।

चंदौली जिले के कटसिला गांव निवासी रामकिशोर मौर्या के बेटे चंद्रशेखर मौर्य (26) का शव रामनगर थाना के भीटी गांव स्थित लंका मैदान के पीछे पेड़ से फांसी पर लटका मिला। 

पुलिस की सूचना पर आए चंद्रशेखर मौर्य ने बताया कि उनके दो बेटों और दो बेटियों में चंद्रशेखर दूसरे नंबर का था। लगभग 8 माह पहले उनके पिता नंदलाल मौर्य के बैंक खाते से चंद्रशेखर 6 लाख रुपए निकाल लिया था।

उस संबंध में चंद्रशेखर से पूछताछ की गई तो वह नाराज होकर घर छोड़ कर चला गया था। वह वाराणसी में ही कहीं रह रहा था, लेकिन परिवार के किसी सदस्य से बात नहीं करता था। आज पुलिस से सूचना मिली कि चंद्रशेखर ने आत्महत्या कर ली है।

सुसाइड नोट में मां-बाप से मांगी है माफी

रामनगर थाना प्रभारी अश्वनी पांडेय ने बताया कि युवक की जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में उसने अपनी गलतियों के लिए अपने मां-बाप से माफी मांगी है। साथ ही, प्रेमिका से भी मांगते हुए उसे खुश रहने के लिए लिखा है। परिजनों ने तहरीर दी है और स्वीकार किया है कि युवक ने आत्महत्या की है। युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."